अमेरिका ने रोकी हथियार की सप्लाई, (डिजाइन फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका ने अपने हथियार भंडार में आई कमी का हवाला देते हुए यूक्रेन को भेजे जाने वाले कुछ हथियारों की डिलीवरी फिलहाल रोक दी है। इस फैसले की जानकारी अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को दी। यह निर्णय यूक्रेन के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि देश रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध में इन हथियारों पर निर्भर है।
जो बाइडेन के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने पहले यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का वादा किया था, ताकि वह रूसी आक्रमण का मुकाबला कर सके। हालांकि, अब हथियारों की आपूर्ति में देरी से यूक्रेन की रक्षा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार की नीतियों में बदलाव के तहत यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। यह फैसला अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा देश के सैन्य भंडार का आकलन करने और उसमें कमी की आशंका जताए जाने के बाद लिया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और कार्यस्थल ‘व्हाइट हाउस’ की प्रवक्ता एना केली ने एक बयान जारी कर कहा, ‘अमेरिका ने अपने सैन्य सहयोग और विभिन्न देशों को दी जाने वाली सहायता का मूल्यांकन करने के बाद यह फैसला किया है, जिसमें हमारे राष्ट्रीय हितों को सबसे ऊपर रखा गया है।’
केली ने हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ईरान के परमाणु स्थलों पर मिसाइल हमले के आदेश दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘अमेरिकी सशस्त्र बलों की शक्ति पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता इस बारे में ईरान से पूछ सकते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि पेंटागन ने कुछ प्रकार के हथियारों की आपूर्ति में कमी दर्ज की है।
अब वीजा पाना हुआ और मुश्किल, UK ने सख्त किए नियम, भारतीयों को लग सकता है झटका
रक्षा मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन खास हथियारों की आपूर्ति पर रोक लगाई गई है। मंत्रालय के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने कहा कि अमेरिकी सेना पहले कभी इतनी तैयार और सशक्त नहीं रही। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस द्वारा पारित प्रमुख कर राहत और खर्च संबंधी पैकेज से यह गारंटी मिलती है कि “हमारे हथियारों और रक्षा प्रणालियों को आधुनिक बनाया जाएगा, ताकि वे 21वीं सदी के खतरों का सामना करते हुए आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा कर सकें।”