Us Vp Jd Vance Home Attack Intruder Arrested Ohio Police
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला: हथौड़ा लेकर घुसा हमलावर, वेंस बोले ‘पागल आदमी’
JD Vance Attack: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हथौड़े से हमला हुआ है। वेंस ने हमलावर को 'पागल' बताया और बताया कि घटना के वक्त वह परिवार के साथ डीसी में थे। आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (सोर्स-सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
Attack on JD Vance Home Ohio: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहियो स्थित निजी आवास पर एक अज्ञात हमलावर द्वारा किए गए हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। सिनसिनाटी में हुई इस घटना के दौरान एक संदिग्ध ने हथौड़े से घर की खिड़कियों को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। राहत की बात यह रही कि हमले के वक्त जेडी वेंस और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था, क्योंकि वे पहले ही वाशिंगटन डीसी लौट चुके थे। उपराष्ट्रपति ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त किया है और अपने परिवार की निजता को लेकर चिंता जताई है।
पागल आदमी ने किया हमला
पराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि एक ‘पागल आदमी’ ने उनके घर की खिड़कियों पर हथौड़ा मारकर अंदर घुसने का प्रयास किया था, जो बेहद डरावना था। वेंस ने उन सभी शुभचिंतकों का आभार जताया जिन्होंने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी और संदेश भेजे थे।
I appreciate everyone’s well wishes about the attack at our home. As far as I can tell, a crazy person tried to break in by hammering the windows. I’m grateful to the secret service and the Cincinnati police for responding quickly.We weren’t even home as we had returned…
हमले की सूचना मिलते ही अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और सिनसिनाटी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 26 वर्षीय संदिग्ध विलियम डेफूर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी फिलहाल हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हमले के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके। पुलिस ने घटनास्थल से वह हथौड़ा भी बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल खिड़कियां तोड़ने के लिए किया गया था।
परिवार की सुरक्षा और निजता
जेडी वेंस ने इस बात पर कड़ा एतराज जताया कि मीडिया में उनके घर की टूटी हुई खिड़कियों की तस्वीरें लगातार प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका परिवार अपने बच्चों को सार्वजनिक जीवन की इन कड़वी सच्चाइयों और खतरों से दूर रखना चाहता है। वेंस ने ऐसी तस्वीरों को सार्वजनिक करने की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए मीडिया से निजता का सम्मान करने की अपील की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जब यह हमला हुआ तब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस वेस्ट पाम बीच में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा ले रहे थे। यह उच्च स्तरीय बैठक वेनेजुएला के मौजूदा संकट और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद की रणनीतियों पर आधारित थी। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर ही हमलावर ने उनके घर को निशाना बनाने की कोशिश की थी।
Us vp jd vance home attack intruder arrested ohio police