वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप, (फाइल फोटो)
Volodymyr Zelensky And Donald Trump Meeting: अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में एक बार फिर खट्टास बढ़ गई है। व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर रूस की शर्तें मानने का प्रेशर बनाया। फाइनेंशियल टाइम्स (FT) की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है।
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह बातचीत इतनी गर्मा गई कि माहौल बहस से चिल्लाने तक पहुंच गया। ट्रंप ने बैठक के दौरान जेलेंस्की के सैन्य मानचित्रों को खारिज कर दिया और कहा कि यूक्रेन को डोनबास क्षेत्र रूस को सौंप देना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बहुत ताकतवर हैं और अगर वे चाहें तो यूक्रेन को बर्बाद कर देंगे। उन्होंने यूक्रेन युद्ध को एक विशेष अभियान बताते हुए कहा कि यह कोई वास्तविक युद्ध नहीं है। यह भी बताया गया है कि ट्रंप ने यूक्रेनी सेना के नक्शे फेंक दिए और कहा मैं इन लाल रेखाओं से तंग आ चुका हूं।
दरअसल, पुतिन ने ट्रंप को यूक्रेन के लिए एक नया युद्धविराम प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि यूक्रेन को डोनबास क्षेत्र रूस को देना होगा, जबकि खेरसॉन और जापोरिज्जिया के कुछ हिस्से यूक्रेन के पास रहेंगे। यूक्रेन ने इसे पूरी तरह अस्वीकार कर दिया और साफ कहा कि देश की संप्रभुता और सीमाएं किसी कीमत पर नहीं बदली जा सकती।
बैठक में जब यूक्रेनी प्रतिनिधियों ने युद्ध की स्थिति और अपनी जवाबी रणनीति दिखाने की कोशिश की तो ट्रंप ने सभी तर्कों को नकार दिया। जेलेंस्की ने दृढ़ता से कहा कि यूक्रेन अपनी आजादी के लिए अंतिम सांस तक लड़ेगा। ट्रंप ने इसके जवाब में सैन्य मदद सीमित करने की बात की और टोमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति रोकने का निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें: ‘नेपाल में जेन Z ने फैलाया आतंक…’, पूर्व PM ओली को सता रहा गिरफ्तारी का डर, सरकार पर लगाया आरोप
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार यह बैठक ट्रंप प्रशासन के अंदर बढ़ती असहमति को भी उजागर करती है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की पर आभार न जताने का आरोप लगाया और कहा कि यूक्रेन को अमेरिकी सहयोग के लिए अधिक आभार व्यक्त करना चाहिए। यूरोपीय अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप ने पूरी बैठक में पुतिन की भाषा दोहराई और यूक्रेनी पक्ष को बार-बार शांत रहने को कहा।