अमेरिका की मिसिसिपी नदी में हेलीकॉप्टर क्रैश, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Helicopter Crash in America: अमेरिका में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। बृहस्पतिवार को इलिनॉइस राज्य में एक हेलीकॉप्टर मिसिसिपी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने घटना की पुष्टि की है। वहीं, मिसौरी राज्य राजमार्ग गश्ती दल के कॉर्पोरल डलास थॉम्पसन ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान हो चुकी है और किसी अन्य के घायल होने की खबर नहीं है।
हादसे के बाद एहतियातन नदी में व्यावसायिक नौवहन को रोक दिया गया है। रिवर्स पॉइंट फायर डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख रिक पेंडर ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक हेलीकॉप्टर बिजली के तारों से टकराने के बाद मिसिसिपी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया।
OMG! This 👇 Again! A Utility Helicopter Flying Along a Power Line that Stretches across the @msstate River Crashed onto a Barge. #missouristatefair, Killing two People and Catching on Fire, The Authorities said: https://t.co/tkDS0SCaFv #NYTimes #FoxNews @MSStateFair pic.twitter.com/gEOidaPxlp — SANDRA KAYE SMITH (@SANDRA_KAYE_S) August 8, 2025
इससे पहले मिसिसिपी में मार्च में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। जिसमें पायलट समेत दो अस्पताल कर्मियों की जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार सभी लोग इस दुर्घटना में मारे गए।
हाल ही में अमेरिका के उत्तरी एरिजोना में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान हादसे का शिकार हो गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। यह विमान न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क स्थित सीएसआई एविएशन कंपनी का था और फ्लैगस्टाफ से करीब 200 मील (321 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में चिनले हवाई अड्डे के पास गिरा। विमान में मौजूद सभी लोग चिकित्साकर्मी थे, जो एक मरीज को लेने अस्पताल जा रहे थे।
यह भी पढे़ें:- मॉस्को में डोभाल-पुतिन की मुलाकात, रूसी राष्ट्रपति के साथ इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
इस साल अप्रैल में अमेरिका के मैनहट्टन में एक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था। न्यूयॉर्क की हडसन नदी में हुए इस भीषण क्रैश में 3 बच्चों समेत कुल 6 लोगों की जान चली गई थी। यह दुखद घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच घटी थी। जनवरी में भी वॉशिंगटन डीसी स्थित रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलिकॉप्टर की भीषण टक्कर हुई, जिसमें 67 लोगों की जान चली गई। वॉशिंगटन डीसी के फायर चीफ के अनुसार, इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा था।