जिंदा निकला डेनिस कपुस्टिन (डिजाइन फोटो)
Russia Ukraine War News In Hindi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कीव ने मॉस्को के साथ एक हैरान करने वाली चाल चली है। रूसी खुफिया एजेंसियों को झांसा देकर यूक्रेन ने एक ‘फेक मर्डर’ प्लान के जरिए करीब 4.5 करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं। यूक्रेन के जनरल किरिलो बुडानोव ने खुद इस ‘डबल गेम’ का खुलासा कर रूस की सुरक्षा व्यवस्था को दुनिया के सामने शर्मिंदा कर दिया है।
मामला रूस के मोस्ट वांटेड दुश्मनों में शामिल डेनिस कपुस्टिन उर्फ ‘व्हाइट रेक्स’ से जुड़ा है। कपुस्टिन रशियन वॉलेंटियर कॉर्प्स (RDK) का प्रमुख है और मूल रूप से रूसी नागरिक होने के बावजूद यूक्रेन की ओर से रूस के खिलाफ लड़ रहा है। रूस ने उसे आतंकवादी घोषित कर उसके सिर पर भारी बाउंटी रखी थी।
कहानी की शुरुआत 27 दिसंबर से होती है, जब अचानक खबर आई कि डेनिस कपुस्टिन एक ड्रोन हमले में मारा गया है। दावा किया गया कि उसकी मौत रूस के लिए बड़ी कामयाबी है। एक अज्ञात समूह ने हत्या की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद रूसी खुफिया एजेंसियों ने बिना देर किए बाउंटी की रकम ट्रांसफर कर दी। बताया जा रहा है कि यह रकम करीब 5 लाख डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा थी।
हालांकि, इस कथित कामयाबी का जश्न ज्यादा दिन नहीं चला। 1 जनवरी की सुबह यूक्रेन ने एक वीडियो जारी किया जिसने रूस के होश उड़ा दिए। इस वीडियो में यूक्रेन के शीर्ष सैन्य अधिकारी और खुफिया प्रमुख जनरल किरिलो बुडानोव के साथ वही डेनिस कपुस्टिन जिंदा खड़ा नजर आया जिसे कुछ दिन पहले ‘मरा हुआ’ घोषित किया गया था।
जनरल बुडानोव ने सार्वजनिक तौर पर दावा किया कि यह सब यूक्रेन की खुफिया एजेंसी GUR की रणनीति थी। उनके मुताबिक, रूस को गुमराह करने के लिए कपुस्टिन की फर्जी मौत का नाटक रचा गया और बाउंटी के तौर पर दी गई रकम हासिल कर ली गई। यूक्रेन ने साफ कहा कि यह पैसा अब रूस के खिलाफ सैन्य अभियानों में इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान में फिर धमाका, कोर्ट बिल्डिंग में विस्फोट से हड़कंप; निशाने पर थे तालिबान के अधिकारी!
डेनिस कपुस्टिन का नाम पहले भी कई बार विवादों में रहा है। रूस में उसे गद्दार करार दिया गया है और उस पर दो बार उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है। उसी ने RDK संगठन खड़ा किया जिसमें रूस के पूर्व सैनिक और वैगनर ग्रुप के बागी शामिल बताए जाते हैं। रूस का आरोप है कि यह संगठन रूसी इलाकों में घुसपैठ कर बम धमाके करता है और आम नागरिकों को निशाना बनाता है।