कीर स्टार्मर, डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump UK Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर हैं। ट्रंप ने गुरूवार को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स किंग तृतीय और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से आधिकारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्टार्मर को सलाह दी कि अनियमित प्रवासन को रूकने के लिए सेना का सहारा लेने के लिए कहा।
ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियंत्रित इमिग्रेशन देशों को अंदर से बर्दाद कर देगा। उन्होंने कहा अनियमित प्रवासन को रूकने के लिए के लिए अगर उन्हें सेना की मदद लेने की जरूरत पड़े, तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। ब्रिटेन में हाल ही में बढ़ते इमिग्रेशन को लेकर राजधानी लंदन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “लोग आ रहे हैं, और मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि मैं इसे रोकूँगा।” उन्होंने आगे कहा, “इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप सेना को बुलाते हैं या कौन-से उपाय अपनाते हैं, लेकिन अगर इसे रोका नहीं गया तो यह देशों की आंतरिक संरचना को तहस-नहस कर देगा।”
हालांकि, ट्रंप की इस तीखी टिप्पणी के दौरान प्रधानमंत्री स्टार्मर इस मुद्दे को कूटनीति और सहयोग के जरिए सुलझाने की वकालत करते नजर आए। उन्होंने फ्रांस के साथ हुए उस वापसी समझौते पर जोर दिया, जिसके तहत छोटी नावों में इंग्लिश चैनल पार करने वाले बिना दस्तावेज प्रवासियों को फ्रांस वापस भेजा जाता है, और इसके बदले फ्रांस से वैध शरणार्थियों की एक समान संख्या को ब्रिटेन में स्वीकार किया जाता है।
स्टार्मर ने कहा, “महत्वपूर्ण यह है कि हम यह दिखा सकें कि यह किया जा सकता है।” उन्होंने कहा, “हमारा मकसद एक सुरक्षित, निष्पक्ष और प्रभावी प्रणाली को स्थापित करना है और यह साबित करना है कि यह काम कर सकती है।”
यह भी पढ़ें: मैक्रों की पत्नी औरत या मर्द? US कोर्ट में पेश किए जाएंगे सबूत, जाने कहां सामने आई थी ये बात
विंडसर कैसल में राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, वहीं ऐतिहासिक चेकर्स एस्टेट में प्रधानमंत्री स्टार्मर ने उन्हें आमंत्रित किया। ट्रंप ने ब्रिटेन के आतिथ्य की सराहना की और राजा को “एक महान सज्जन और एक महान राजा” बताया।इस यात्रा के दौरान एक ऐतिहासिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य ट्रांसअटलांटिक अनुसंधान सहयोग और निजी निवेश को बढ़ावा देना है।