कनाडा के टोरंटो में भारतीय शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या (सोर्स-सोशल मीडिया)
Shooting Near Toronto University: कनाडा में भारतीय मूल के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में 30 वर्षीय हिमांशी खुराना की संदिग्ध मौत के बाद अब 20 साल के भारतीय युवक शिवांक अवस्थी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
यह दर्दनाक वारदात यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबरो कैंपस (UTSC) के बेहद करीब हुई है जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन हमलावर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
टोरंटो पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घातक गोलीबारी मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्सटन रोड के पास हुई। शिवांक अवस्थी उस समय इलाके में मौजूद थे जब अज्ञात हमलावर ने उन्हें निशाना बनाया।
जब तक आपातकालीन सेवाएं और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती तब तक शिवांक की मृत्यु हो चुकी थी और उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने सघन अभियान छेड़ दिया है।
वारदात के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्कारबरो कैंपस को पूरी तरह सील कर दिया गया था। वहां मौजूद छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर छिपे रहने के निर्देश दिए गए और कैंपस के आसपास के रास्तों को बंद कर दिया गया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जेफ एलिंगटन ने बताया कि फिलहाल आम जनता के लिए कोई सीधा खतरा नहीं है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। जांच अधिकारियों ने शिवांक की तस्वीर भी जारी की है ताकि उनके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके और चश्मदीदों से सामने आने की अपील की गई है।
शिवांक अवस्थी की हत्या से ठीक पहले टोरंटो में ही 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस को 19 दिसंबर 2025 की रात हिमांशी के लापता होने की सूचना मिली थी और अगली सुबह एक घर के अंदर उनका शव बरामद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में हिमांशी के ही एक करीबी परिचित 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे और पुलिस इसे आपसी रंजिश या करीबी संबंधों में तनाव का मामला मानकर चल रही है।
यह भी पढ़ें: पहले पेट्रोल बम अटैक फिर ढाका यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़…एक की मौत, बांग्लादेश में थम नहीं रहा बवाल
टोरंटो पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो शिवांक अवस्थी की हत्या साल 2025 में टोरंटो में होने वाली 41वीं हत्या है। कनाडा के विभिन्न शहरों में जिस तरह से भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है उसने वहां रह रहे छात्रों और प्रवासियों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।
विशेष रूप से यूनिवर्सिटी परिसरों के पास होने वाली ऐसी हिंसक घटनाएं माता-पिता के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। भारतीय समुदाय के नेताओं ने कनाडा सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।