
निकोलस मादुरो (Image- Social Media)
Nicolas Maduro Arrest: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक मंच से अमेरिका को “कायर” कहकर ललकारा था और कहा था कि आओ, मैं इसी लोकेशन पर हूं। उसी मादुरो को शनिवार को अमेरिकी फौज अपने साथ ले गई। व्हाइट हाउस की ओर से इस घटना से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में पहले मादुरो अमेरिका को चुनौती देते नजर आते हैं, फिर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो का ठंडा जवाब दिखाया जाता है और इसके बाद मादुरो की गिरफ्तारी की तस्वीर सामने आती है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
व्हाइट हाउस द्वारा साझा किए गए वीडियो में मादुरो कहते दिखते हैं, “आओ मुझे पकड़ो, मैं यहां Miraflores में तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं, देर मत करो, कायर!” इसके बाद वीडियो में अमेरिकी विदेश मंत्री यह कहते नजर आते हैं, “अगर आपको पहले नहीं पता था, तो अब पता चल गया होगा।” इसके तुरंत बाद मादुरो की गिरफ्तारी की तस्वीर दिखाई जाती है और फिर डोनाल्ड ट्रंप मुस्कुराते हुए नजर आते हैं।
If you don’t know, now you know 🦅 pic.twitter.com/XrIps1OzY4 — The White House (@WhiteHouse) January 3, 2026
हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि व्हाइट हाउस ने जो वीडियो जारी किया है, वह कब का है। लेकिन दावा किया गया है कि अमेरिकी सेना शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकस में दाखिल हुई और मादुरो को उनकी पत्नी के साथ हिरासत में लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Cilia Flores? वेनेजुएला की ‘लेडी मैकबेथ’ जो पति मादुरो संग अमेरिकी गिरफ्त में हैं
मादुरो की गिरफ्तारी के दावे के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। किम गेंट्री नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, “खुशी है कि हमें फॉर्मल इनविटेशन मिला था।” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “व्हाइट हाउस की तरफ से उसे हैप्पी न्यू ईयर कहा गया है।”






