ट्रम्प ने दी ईरान को सीधी धमकी, कॉन्सेप्ट फोटो
US Iran War News Hindi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के खिलाफ अपने तेवर और कड़े कर लिए हैं। स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से लौटते समय उन्होंने एयर फोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ईरान को सीधे शब्दों में चेतावनी दी।
ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि ईरान पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और यदि वहां सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल लोगों को फांसी दी जाती है, तो अमेरिका की ओर से होने वाला हमला पहले से कहीं ज्यादा जोरदार होगा।
ट्रम्प ने अपने बयान में एक बेहद तीखी उपमा का उपयोग किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था, अगर तुम उन लोगों को फांसी दोगे, तो तुम पर पहले से कहीं ज्यादा जोरदार हमला होगा।’
उन्होंने पिछले साल जून 2025 में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी हवाई हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि वह कार्रवाई अब होने वाली कार्रवाई के सामने ‘मूंगफली’ जैसी लगेगी। ट्रम्प का यह बयान साफ संकेत देता है कि अमेरिका इस बार ईरान के परमाणु कार्यक्रम और अन्य रणनीतिक ठिकानों पर और भी बड़े हमले की योजना बना रहा है।
धमकियों के साथ-साथ अमेरिका ने सैन्य लामबंदी भी शुरू कर दी है। ट्रम्प ने खुलासा किया कि एक विशाल नौसैनिक बेड़ा खाड़ी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, USS अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत और उसके स्ट्राइक ग्रुप को दक्षिण चीन सागर से हटाकर पश्चिम एशिया की ओर मोड़ने का आदेश दिया गया है। ट्रम्प ने कहा कि हालांकि वे उम्मीद करते हैं कि सैन्य कार्रवाई की जरूरत न पड़े लेकिन एहतियात के तौर पर जहाजों को तैनात किया जा रहा है।
ईरान में 1979 की क्रांति के बाद से सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें अब तक कम से कम 5,002 लोगों की मौत हो चुकी है और 26,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन प्रदर्शनों के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि अगर हमला हुआ तो तेहरान बिना किसी हिचक के जवाबी कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें:- जंग के 3 साल बाद पहली बार आमने-सामने होंगे अमेरिका-रूस-यूक्रेन; अबू धाबी में आज ऐतिहासिक त्रिपक्षीय बैठक
उन्होंने चेतावनी दी कि यह टकराव भयंकर होगा और इसका असर पूरी दुनिया के आम लोगों पर पड़ेगा। ट्रम्प का यह रुख दुनिया भर के कूटनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर रहा है क्योंकि अमेरिका अब ईरान के खिलाफ ‘नया वर्ल्ड ऑर्डर’ बनाने की दिशा में बढ़ता दिख रहा है।