डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
US Tariff on India: रूस से तेल लेने के आरोप में अमेरिका ने भारत पर बुधवार को 50 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इस दैरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दोहरा चरित्र एक बार फिर देखने को मिला। उन्होंने भारत पर टैरिफ लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार व्यक्ति बताया। हालांकि ट्रंप इस दौरान भी वो भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का श्रेय लेने से नहीं चूके।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान दावा किया कि, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के लिए दोनों देशों को टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा कि, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को परमाणु युद्ध में तब्दील होने से का था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार, 26 अगस्त को व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक के दौरान एक अहम बयान दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी। ट्रंप ने कहा, “मैंने एक बेहतरीन इंसान, नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने उनसे पूछा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है, क्योंकि दोनों देशों के बीच नफरत बहुत ज्यादा बढ़ गई थी।”
ट्रंप ने आगे कहा, “मैंने मोदी से साफ कहा कि मैं आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता, क्योंकि तुम लोग कहीं परमाणु युद्ध में न पड़ जाओ। मैंने कहा कि कल फिर से फोन करना, लेकिन अगर हालात नहीं सुधरे, तो हम आप पर ऐसे शुल्क लगाएंगे कि आपका सिर घूम जाएगा।”
ट्रंप ने इससे पहले भी यह दावा किया था कि उन्होंने दुनिया भर में सात युद्ध रुकवाए हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इनमें से चार युद्धों को उन्होंने व्यापार और शुल्क के जरिए टालने में सफलता पाई। 10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वॉशिंगटन की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो गए थे।
यह भी पढ़ें: आपसे कोई खुश नहीं… मोदी की चाल से टूटेगा ट्रंप का एशिया प्लान, क्वॉड पर भी लगेगा तगड़ा झटका
राष्ट्रपति ट्रंप ने जब से दूसरी बार सत्ता संंभाला है वो लगातार टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे है। उनका दावा है कि वो ऐसा करके अमेरिका को फिर से एक महान राष्ट्र बनाने वाले हैं। जिस उनसे पहले के राष्ट्रपतियों ने बर्बाद कर दिया।