डोनाल्ड ट्रंप, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Donald Trump Security Lapse: अमेरिका के राष्ट्रपति और विश्व के सबसे ताकतवर नेता डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी आवास बेडमिंस्टर रिट्रीट के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में एक नागरिक विमान के घुसपैठ की घटना सामने आई है। यह घटना रविवार को दोपहर 12:50 बजे (स्थानीय समय) घटी, जब एक निजी विमान ने अस्थाई उड़ान प्रतिबंध (TFR) वाले क्षेत्र में प्रवेश कर दिया। इससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने बताया कि उन्हें घुसपैठ की सूचना मिलते ही अमेरिकी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस विमान को इंटरसेप्ट कर लिया और फिर सुरक्षा बलों ने फ्लेयर्स (संकेतक रोशनी) का उपयोग कर पायलट को चेतावनी देते हुए उसे प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया।
न्यूजर्सी स्थित बेडमिंस्टर रिट्रीट, जिसे ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर के नाम से भी जाना जाता है, एक प्राइवेट गोल्फ क्लब और लग्जरी रिज़ॉर्ट है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे साल 2002 में करीब 3.5 करोड़ डॉलर में खरीदा था। इससे पहले, 5 जुलाई को भी ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक हुई थी, जब एक निजी विमान प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुस गया था। उस समय ट्रंप और अमेरिका की तत्कालीन फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप छुट्टियां मनाने न्यूजर्सी आए हुए थे।
ट्रंप की सुरक्षा में लगातार हो रही चूक पर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि जनवरी 2025 से अब तक कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां नागरिक विमानों ने गलती से या फिर जानबूझकर नो-फ्लाई ज़ोन में प्रवेश कर लिया है। अधिकांश मामलों में, पायलटों को सही जानकारी न मिलने के कारण ही ऐसी गलतियां हो जाती हैं।
यह भी पढे़ें:- रूस ने न्यूक्लियर प्लांट के पास बरपाया कहर, हमले के बाद यूक्रेन में मचा कोहराम
NORAD ने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए सभी पायलटों से अपील की है कि वे उड़ान भरने से पहले ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) और ‘टेम्पररी फ्लाइट रिस्ट्रिक्शन’ (TFR) की जानकारी जरूर हासिल करें। कमांडर जनरल ग्रेगरी गिलॉट ने जोर देते हुए कहा है कि TFR नियमों का पालन बेहद जरूरी है, ताकि विमानन क्षेत्र की सुरक्षा, राष्ट्रीय हित और राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।