रूस ने न्यूक्लियर प्लांट के पास बरपाया कहर
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं। यूक्रेन द्वारा ड्रोन हमलों के जवाब में अब रूस ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है और यूक्रेनी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं, यूक्रेन भी किसी कीमत पर हार स्वीकार करने को तैयार नहीं दिख रहा। इसी बीच खबर आ रही है कि रूसी सेना ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया न्यूक्लियर प्लांट के सुविधा केंद्र पर हमला किया है।
इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं और भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार, यह हमला मुख्य परमाणु केंद्र से महज 1200 मीटर की दूरी पर किया गया। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने भी ज़ापोरिज्जिया पर रूसी हमले की पुष्टि की है और बताया है कि इस हमले में संयंत्र के सुविधा केंद्र को गंभीर क्षति पहुंची है।
रूसी सेना लगातार जापोरिज्जिया क्षेत्र में आवासीय इलाकों पर हमला कर रही है। आरबीसी यूक्रेन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिक इस क्षेत्र में भारी गोलाबारी कर रहे हैं। जापोरिज्जिया क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख इवान फेडोरोव ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि रातभर रूसी सेना ने कई गांवों को निशाना बनाया। वेसेलियंका गांव में रूसी गोलाबारी से कई घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि कई अन्य घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
रूसी हमलों के कारण कई स्थानों पर विस्फोट हुए, जिससे आग लग गई। हालांकि, स्थानीय अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। खुशकिस्मती से, इस घटना में किसी भी नागरिक की जान नहीं गई। वहीं, रिचने गांव में भी कई निजी आवास दुश्मन के हमले की जद में आए, जिसमें एक 56 वर्षीय शख्स जख्मी हुआ। उसे तत्काल चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराई जा रही है। जापोरिज्जिया क्षेत्र में हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं, क्योंकि रूसी सैनिक लगातार आबादी वाले इलाकों पर हमला कर रहे हैं।
यह भी पढे़ें:- यमन के तट पर नाव पलटी, 68 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, दर्जनों लापता; मचा कोहराम
बीते 18 जुलाई को रूसी सेना ने जापोरिज्जिया क्षेत्र में सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया। इस हमले में शहर के बाहरी इलाकों में गैर-आवासीय इमारतों को भारी नुकसान हुआ और आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति जख्मी हो गया। इसी बीच, यूक्रेनी सेना के दक्षिणी रक्षा बलों के प्रवक्ता व्लादिस्लाव वोलोशिन ने बताया कि उनके सैनिकों ने ओरिखिव शहर के नज़दीक कई स्थानों पर फिर से कब्ज़ा कर लिया है।