डोनाल्ड ट्रंप, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संघर्ष को ‘नरसंहार’ मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह एक युद्ध की स्थिति है। उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले को इस संघर्ष का मुख्य कारण बताया। व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में ट्रंप ने स्पष्ट किया, “मैं इसे नरसंहार नहीं मानता। दरअसल, दोनों पक्ष युद्ध के क्षेत्र में हैं।”
गाजा में मानवीय स्थिति पर बात करते हुए ट्रंप ने बताया कि अमेरिका फिलिस्तीनी नागरिकों को खाद्य सहायता मुहैया कराने में सक्रिय है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि स्थानीय लोगों को पर्याप्त भोजन मिले…हम चाहते हैं कि इजरायल भी इस प्रक्रिया में सहयोग करे। किसी को भी भूखा नहीं रहना चाहिए।” इससे पहले, इजरायल सरकार ने गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए कुछ क्षेत्रों में सैन्य संचालन स्थगित करने की घोषणा की थी।
गाजा में इजरायली सेना के हमले और सहायता पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते भुखमरी और कुपोषण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में गहरा आक्रोश है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि वहां पहुंच रही राहत सामग्री नाकाफी है। फिलहाल गाजा में मानवीय सहायता तीन रास्तों से पहुंच रही है। पहला, हवाई मार्ग से; दूसरा, इजरायली सेना द्वारा हाल ही में बनाए गए ह्यूमैनिटेरियन कॉरिडोर के जरिये, जिसका उपयोग अमेरिका और इजरायल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन कर रहा है; और तीसरा, संयुक्त राष्ट्र व अन्य राहत संगठनों के माध्यम से।
जब इजरायल ने हमास के साथ युद्धविराम के दौरान गाजा तक सहायता पहुंचाने वाले रास्तों को बंद कर दिया तो इस साल मार्च में गाजा में भुखमरी का संकट गंभीर रूप से बढ़ गया। हालांकि इजरायल ने मई में यह नाकाबंदी हटा ली, लेकिन कई महीनों तक उसने इस क्षेत्र में सीमित मात्रा में ही राहत सामग्री आने दी। इस सहायता का अधिकांश भाग अमेरिका और इजरायल द्वारा समर्थित एक संगठन, जिसे “गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन” के नाम से जाना जाता है, के माध्यम से वितरित किया गया।
यह भी पढे़ें:- पाकिस्तान और ईरान गठजोड़ से बढ़ा तनाव, न्यूक्लियर सपोर्ट पर अमेरिका हुआ अलर्ट
गाजा में मानवीय सहायता का वितरण अभी भी बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। मानवीय संगठनों के अनुसार, इजरायल द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से सीमित मात्रा में पहुंचने वाली सहायता सामग्री को लोगों तक पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, इजरायल ने पिछले रविवार को कुछ पाबंदियों को कम करने का वादा किया था, लेकिन इसके बावजूद गाजा में सहायता की आपूर्ति अभी भी पर्याप्त नहीं है। संगठनों ने इस मुद्दे पर फिर से ध्यान दिलाते हुए स्थिति को गंभीर बताया है।