त्रिनिदाद ने PM मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
पोर्ट ऑफ स्पेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। पियारको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने स्वयं उनकी अगवानी की। मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया और कई कैबिनेट मंत्री तथा सांसद भी उनकी अगवानी के लिए उपस्थित रहे।
वहीं, हवाई अड्डे पर भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी लोग भारतीय पौराणिक पात्रों की वेशभूषा में नजर आए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को और भी शानदार बना दिया। इस ऐतिहासिक मौके पर त्रिनिदाद और टोबैगो की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ प्रदान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वे पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच चुके हैं। उन्होंने लिखा कि त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर, कैबिनेट के सदस्यों और सांसदों द्वारा एयरपोर्ट पर किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए वह आभार व्यक्त करते हैं।
PM @narendramodi arrived in Port of Spain, Trinidad & Tobago. In a special gesture, Prime Minister Kamla Persad-Bissessar, along with distinguished Cabinet members and MPs, received him at the airport. pic.twitter.com/ABjwu78PVm
— PMO India (@PMOIndia) July 3, 2025
उन्होंने विश्वास जताया कि यह दौरा भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक सशक्त करेगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुछ ही घंटों में होने वाले एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए वे उत्साहित हैं। होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासी समुदाय ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक अत्यंत गर्व और सौभाग्य की बात है कि आज हमारे बीच एक ऐसे महान नेता मौजूद हैं, जिनसे हमारा गहरा भावनात्मक जुड़ाव है और जिन्हें हम बेहद सम्मान और आदर की दृष्टि से देखते हैं। यह केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं, बल्कि हमारे लिए एक स्मरणीय और गरिमामयी क्षण है।”
मुझे बेहद प्रसन्नता है कि मैं विश्व के सबसे प्रतिष्ठित, दूरदर्शी और लोकप्रिय नेताओं में से एक, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर रही हूं। मोदी जी वह शक्तिशाली नेतृत्व हैं, जिन्होंने भारत की शासन प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाए और अपने देश को वैश्विक मंच पर एक सशक्त पहचान दिलाई।”
May the friendship between India-Trinidad & Tobago flourish in the times to come!
Highlights from a special welcome in Port of Spain… pic.twitter.com/yUprg1LyB4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
कमला प्रसाद बिसेसर ने कहा, “आपकी दूरदर्शी नीतियों ने न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को आधुनिक स्वरूप दिया, बल्कि एक अरब से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपने विश्वभर में फैले भारतीय समुदाय के भीतर गर्व और आत्मसम्मान की भावना को पुनर्जीवित किया। आप केवल एक प्रशासक नहीं हैं आप हमारी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान के कारण हम सभी को जोड़ते हैं।
ट्रम्प का जादू फिर चला, संसद से पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, जानें इसके फायदे
जब आप 2002 में पहली बार हमारे देश में आए थे, तब आप भारत के प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों के दूत बनकर पधारे थे। आज आप एक ऐसे विश्वनेता के रूप में पहचाने जाते हैं, जिनकी प्रतिष्ठा और प्रभाव राष्ट्रीय सीमाओं से आगे बढ़कर वैश्विक मंच पर गूंजता हैं। हम आपका हार्दिक अभिनंदन और सम्मान करते हैं।” इस अवसर पर त्रिनिदाद और टोबैगो ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया।