
आग पर काबू पाने की कोशिश करते फायर ब्रिगेड कर्मचारी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mexico Massive Fire: मेक्सिको से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार को हर्मोसिलो शहर के सेंटर में एक डिस्काउंट स्टोर में आग लग गई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मेक्सिको में इस हफ्ते ‘डे ऑफ द डेड’ माना जा रहा है। इस त्योहार में लोग परिवार अपने गुजरे हुए प्रियजनों को सम्मान देते हैं और उन्हें याद करते हैं। ऐसे में इस प्रकार की धटना होने से लोग सदमे में है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किन कारणों से लगी।
इसे लेकर सोनोरा राज्य के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा, मैंने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पूरी और पारदर्शी जांच का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं। राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास ने अपनी फोरेंसिक मेडिकल सर्विस का हवाला देते हुए कहा कि अधिकत्तर मौतें जहरीली गैसों के सांस लेने से हुई लगती हैं।
🚨⚡️An explosion at a store in Mexico kills 22 people, including 4 children, and injures 12 others after a fire broke out at a “Waldo’s” branch in Hermosillo, Sonora. pic.twitter.com/Wexhe0R5yf — RussiaNews 🇷🇺 (@mog_russEN) November 2, 2025
प्रेसिडेंट क्लाउडिया शीनबाम ने कहा, जिन लोगों की जान गई, उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पीड़ितों के परिवारों और घायलों की मदद के लिए सपोर्ट टीम भेजने का निर्देश दिया है। वहीं सोनोरा के रेड क्रॉस ने कहा कि उसके 40 स्टाफ और 10 एम्बुलेंस इस कोशिश में शामिल हुए, और छह बार हॉस्पिटल गए।
यह भी पढ़ें: कौन हैं बैंकिम ब्रह्मभट्ट, 45 अरब रुपये के घोटाले का लगा आरोप; भारत से जुड़ा है संबंध
Blaze at Mexico store kills 23, including childrenhttps://t.co/6FptYH5RC8 A festive holiday weekend turned tragic for families in northwestern Mexico on Saturday when a deadly blaze engulfed a discount store in the city center of Hermosillo, killing at least 23 people and… pic.twitter.com/gqKIVT3X1N — Ariana News (@ArianaNews_) November 2, 2025
आग अब बुझा दी गई है, लेकिन इसके कारणों को लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे बिजली की खराबी से जुड़ा बताया गया है। शहर के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पॉपुलर डिस्काउंट चेन वाल्डो के इस स्टोर को किसी हमले का निशाना नहीं बनाया गया था। शहर के फायर चीफ ने बताया कि फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह जांच की जा रही है कि क्या वहां कोई धमाका हुआ था।






