तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
वाशिंगटन: आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच पहला मुकाबला यानी डिबेट होने जा रही है। हालांकि इस चुनाव के लिए यह दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट है। इसके पहले, पहली प्रेसिडेंशियल चुनाव 27 जून को डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुआ था। उस समय डेमोक्रेटिक पाटी से आगामी चुनाव के लिए जो बाइडन प्रमुख उम्मीदवार के रूप में सामने थे।
ट्रंप और बाइडन के बीच होने वाला दूसरा प्रेसिडेंशियल चुनाव 4 सितंबर को तय था। चूंकि चुनावी दौड़ से बाइडन के पीछे हटने पर और ट्रंप की जिद पर नए तारीख का एलान 10 सितंबर हुआ यानी आज के दिन।
ये भी पढ़ें:-Hamas Israel War: गाजा में नहीं रूक रहे इसराइली हमले, 40 फिलिस्तीनियों की मौत और 65 से ज्यादा लोग घायल
दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार ट्रंप ने बाइडन के बीच 27 जून को जब पहला प्रसिडेंशियल डिबेट हुआ तो इसमें बाइडन की कमजोरी खुलकर सामने आ गई थी। इसमें ट्रंप ने बाइडन को एक तरफा हार हराया था। इसके बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडन पर चुनाव रेस से पीछे हटने का दबाव डाला जाने लगा।
पार्टी से काफी दबाव और उठ रहे सवालों को देखते हुए बाइडन ने चुनावी दौड़ यानी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम आगे करते हुए अपना समर्थन दिया। साथ ही पार्टी से भी हैरिस को समर्थन देनें की अपील की।
अगस्त में हुए डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला हैरिस के नाम पर मुहर लगी। अब वो डेमोक्रेटिक पार्टी से आधिकारिक राष्ट्रपति पद की उम्मीवार हैं।
प्रेसिडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवार आपस में बहस करते हैं। पार्टी के उम्मीदवार अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। जो जनता को जितना ज्यादा कन्वेंश कर पाया उसके जीतने की चांस ज्यादा होती है।
10 सितंबर को अमेरिकी प्रेसिडेंशियल की दूसरी डिबेट है। इस डिबेट की मेजबानी अमेरिकी ब्रॉडकास्ट कंपनी यानी ABC न्यूज के पास है। डिबेट अमेरिकी समयानुसार 10 सितंबर रात 9 बजे होगी तब भारत में 11 सितंबर सुबह के साढ़ें 6 बज रहे होंगे। डिबेट 90 मिनट तक चलेगी। जबकि दो कामर्शिय ब्रेक होंगे। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव 5 नवंबर 2024 को है।