
शहीद नमांश के लिए यूएस के पायलट ने रद्द किया शो, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Tejas Crash Dubai: दुबई एयरशो 2025 में भारतीय तेजस विमान क्रैश होने से विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। हादसे के बाद अमेरिकी व रूसी पायलटों ने भावुक श्रद्धांजलि दी और शो जारी रहने पर सवाल उठाए।
दुबई एयरशो 2025 में शुक्रवार का दिन भारतीय वायुसेना और अंतरराष्ट्रीय एविएशन समुदाय के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ। भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस अपने एरियल डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए। यह विमान दुबई में भारत की बढ़ती तकनीकी क्षमता और स्वदेशी रक्षा निर्माण का प्रतिनिधित्व कर रहा था।
हादसे के बाद अमेरिकी F-16 डेमो पायलट टेलर “FEMA” हीस्टर ने न केवल अपना शो रद्द कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर नमांश स्याल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने लिखा कि दुर्घटना देखने के बाद उनकी टीम स्तब्ध रह गई और कई लोगों ने उनसे संपर्क कर स्थिति पूछी।
हीस्टर ने बताया कि भारतीय मेंटेनेंस क्रू दूर खड़ा था और पायलट का सामान उसकी कार में जस का तस रखा था यह दृश्य उनके लिए बेहद भावनात्मक था। उन्होंने “शो मस्ट गो ऑन” वाली सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी एयर शो को कभी भी उन पायलटों के सम्मान से ऊपर नहीं होना चाहिए जो अपनी ड्यूटी निभाते हुए जान गंवा देते हैं।
दूसरी ओर, रूस की प्रसिद्ध रूसी नाइट्स एयरोबैटिक टीम ने भी इस दुर्घटना को बेहद भयावह बताया। 23 नवंबर को उन्होंने दुबई एयरशो के अंतिम दिन ‘मिसिंग मैन फॉर्मेशन’ उड़ान भरी, जो विश्वभर में शहीद पायलटों की स्मृति में की जाने वाली सबसे सम्मानजनक एरियल ट्रिब्यूट में से एक माना जाता है। यह उड़ान पूरी तरह विंग कमांडर नमांश स्याल को समर्पित थी।
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सशस्त्र बलों के सभी रैंकों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस अपूरणीय क्षति के समय पायलट के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
यह भी पढ़ें:- इधर ट्रंप ने लिया यू-टर्न! उधर चीन की दहलीज पर जापान ने तैनात की घातक मिसाइलें, एशिया में मची खलबली
तेजस का क्रैश न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के एविएशन सेक्टर में गहरी संवेदना का कारण बना। भारतीय सरकार और दुबई प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच अत्यंत पारदर्शी और विशेषज्ञ निगरानी में की जाएगी।
(IANS इनपुट के साथ)






