ताइवान में महसूस हुए जबरदस्त झटके, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
ताइपे: ताइवान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने हलचल मचा दी। जबरदस्त झटकों से घबराए लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। इस प्राकृतिक आपदा ने एक बार फिर लोगों में दहशत फैला दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता 5.9 रिकॉर्ड की गई, जिसका केंद्र हुआलिएन शहर से लगभग 71 किलोमीटर दक्षिण में, 31.1 किलोमीटर की गहराई पर था। वहीं, ताइवान के केन्द्रीय मौसम विभाग ने इसकी तीव्रता 6.4 आंकी है।
हुआलिएन क्षेत्र की आबादी द्वीप के सघन आबादी वाले पश्चिमी हिस्सों की तुलना में कम है। भूकंप के झटके राजधानी ताइपे में भी महसूस किए गए, जहां इमारतें लगभग एक मिनट तक हिलती रहीं। फिलहाल किसी हताहत या बड़ी क्षति की खबर नहीं है।
ताइवान में आए भूकंप से अभी तक कोई गंभीर नुकसान की खबर नहीं मिली है। यह क्षेत्र भूकंपीय गतिविधियों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है और यहां लगातार छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं। इसी वर्ष 9 अप्रैल को भी ताइवान की राजधानी ताइपे में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 दर्ज की गई थी।
21 सितंबर 1999 को ताइवान में 7.7 तीव्रता का एक भयंकर भूकंप आया, जिसमें 2,400 लोगों की जान चली गई और लगभग 1 लाख लोग घायल हो गए। 1900 से 1991 के बीच यहां हर साल लगभग 2,200 भूकंप दर्ज किए गए। वहीं, 1991 से 2004 तक कुल 18,649 भूकंपीय झटके महसूस किए गए। साल 1999 में सबसे अधिक 49,919 बार धरती कांपी। 1900 से अब तक ताइवान में 96 बार ऐसे विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं, जिनमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ।
आज चुप रहोगे, कल भुगतोगे… आतंकवाद पर जयशंकर की पश्चिमी देशों को चेतावनी, लादेन की दिलाई याद
भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, ताइवान की भौगोलिक स्थिति इसे भूकंप के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील बनाती है, इसलिए इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं की आशंका यहां हमेशा बनी रहती है। इसी वजह से ताइवान में भूकंपरोधी इमारतों का निर्माण और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हाल ही आए भूकंप में अभी तक किसी भी जन-धन की हानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और राहत एवं बचाव दलों को तैयार रखा गया है।