सीरिया में युद्धविराम बढ़ा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Syria Civil War Update: सीरिया में एक बार फिर संघर्ष का खतरा फिलहाल टलता नजर आ रहा है। शनिवार, 24 जनवरी 2026 को सीरियाई सरकार और कुर्द सुरक्षा बलों (SDF) के बीच जारी युद्धविराम को आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई है। दोनों पक्षों ने मौजूदा सीजफायर को कम-से-कम अगले एक महीने तक लागू रखने का फैसला किया है ताकि हालात को काबू में रखा जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
इस समझौते का सबसे अहम उद्देश्य सुरक्षा हिरासत में रखे गए 7,000 से अधिक इस्लामिक स्टेट (IS) के संदिग्ध आतंकियों और लड़ाकों को सुरक्षित तरीके से इराक स्थानांतरित करना है।
पिछले कुछ दिनों में सीरियाई सेना के भीषण आक्रमण के बाद कुर्द बलों ने अपना बड़ा क्षेत्र गंवा दिया है। अब समझौते के तहत एक 14-सूत्रीय योजना पर काम चल रहा है। इसके अनुसार, कुर्द मिलिशिया को पूरी तरह भंग कर दिया जाएगा और उसके लड़ाकों को आधिकारिक सीरियाई सेना में शामिल किया जाएगा। यदि कुर्द बल इस समझौते को लागू करने में विफल रहते हैं तो दमिश्क ने हसाकेह, कामिशली और कोबाने जैसे कुर्द गढ़ों पर फिर से हमला करने की चेतावनी दी है।
पिछले एक दशक से कुर्द बलों का समर्थन करने वाले अमेरिका ने अब अपना रुख बदल लिया है। अमेरिकी दूत टॉम बैरक इस वार्ता में मध्यस्थता कर रहे हैं। अमेरिका का कहना है कि सीरिया में अब ISIS के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कुर्द बलों के बजाय सीरियाई सरकार कर रही है। अमेरिकी सेना ने युद्ध शुरू होने से पहले ही ISIS कैदियों को कुर्द क्षेत्रों से सुरक्षित ठिकानों पर भेजना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- आबूधाबी शांति वार्ता को जेलेंस्की ने बताया ‘सकारात्मक’, लेकिन रूसी हमलों ने बढ़ाई तल्खी; जानें क्या हुआ!
भले ही सीजफायर बढ़ा दिया गया है लेकिन दोनों पक्ष भविष्य के युद्ध की तैयारी में जुटे हैं। कुर्द बहुल इलाकों में जमीनी सुरंगों का जाल बिछाया गया है और स्थानीय लोगों को हथियार बांटे जा रहे हैं। दूसरी ओर, सीरियाई सैनिक और टैंक मोर्चे की ओर बढ़ रहे हैं। दमिश्क ने साफ कर दिया है कि वह देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से को हर हाल में अपने नियंत्रण में लेकर रहेगा, चाहे बातचीत से या बल प्रयोग से।