श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की हालत बिगड़ी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Ranil Wickremesinghe News: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे अपने स्वास्थ्य की स्थिति के कारण मंगलवार को अदालत में हाज़िर नहीं हो पाएंगे। डेली मिरर श्रीलंका के अस्पताल स्रोतों के अनुसार, उन्हें 26 अगस्त को कोलंबो फोर्ट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होना था, लेकिन वर्तमान स्वास्थ्य कारणों के चलते यह संभव नहीं होगा।
पूर्व राष्ट्रपति को अगले तीन दिनों तक दवा लेने और आराम करने की सलाह दी गई है। यह जानकारी कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल (CNH) के एक अधिकारी के अनुसार प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिन पानी की कमी के कारण उनकी हृदय गति बढ़ गई थी। मेडिकल जांच में किडनी से जुड़े मापदंडों में वृद्धि और सिरदर्द जैसी समस्याएं भी पाई गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल लक्षण गंभीर नहीं हैं, लेकिन अगर जटिलताएं बढ़ती हैं तो स्थिति गंभीर हो सकती है। सही इलाज और देखभाल से उनकी हालत में सुधार संभव है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें एहतियात के तौर पर आईसीयू में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
न्यूजवायर लंका की रिपोर्ट के अनुसार, रानिल विक्रमसिंघे को शुक्रवार को सरकारी धन के कथित दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी उनकी लंदन यात्रा से संबंधित है, जहां उन्होंने एक विश्वविद्यालय के स्नातक समारोह में हिस्सा लिया था। आरोप है कि उनके राष्ट्रपति पद के दौरान खर्च किए गए लगभग 1.66 करोड़ श्रीलंकाई रुपये का गलत तरीके से उपयोग किया गया।
सीआईडी ने विक्रमसिंघे के खिलाफ श्रीलंकाई दंड संहिता की धाराओं 386 और 388 तथा सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम की धारा 5(1) के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं के अनुसार, दोष सिद्ध होने पर एक साल से लेकर अधिकतम 20 साल तक की सजा हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- अंदर क्या हुआ? लंदन में भारतीय रेस्टोरेंट पर… VIDEO देख दंग रह जाएंगे आप
गौरतलब है कि रानिल विक्रमसिंघे, जो छह बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, ने जुलाई 2022 में गोटाबाया राजपक्षे के पद छोड़ने के बाद अस्थायी रूप से राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था। वहीं, सितंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें नेशनल पीपुल्स पावर के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके से हार का सामना करना पड़ा।