स्पेन ट्रेन दुर्घटना, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Spain High Speed Train Accident: दक्षिण स्पेन में रविवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसे देश में पिछले एक दशक का सबसे भयानक क्रैश माना जा रहा है। अदामुज़ के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर में अब तक 39 यात्रियों की मौत हो चुकी है और 122 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
यह भीषण दुर्घटना रविवार शाम स्थानीय समयानुसार 19:45 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, मलागा से मैड्रिड की ओर जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन से जा टकराई। यह हादसा कोर्डोबा शहर के पास एक सीधी पटरी पर हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी ट्रेन के डिब्बे एक तटबंध में जा गिरे।
स्पेनिश सिविल गार्ड के अनुसार, इस ट्रेन हादसे में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है। दोनों ट्रेनों में चालक दल और यात्रियों को मिलाकर कुल 400 लोग सवार थे। घायलों में से 48 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं। इनमें से 11 वयस्कों और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में हैं।
बचाव दल ने बताया कि ट्रेनों का मलबा बुरी तरह आपस में उलझा हुआ है जिससे फंसे हुए लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कोर्डोबा के फायर चीफ फ्रांसिस्को कारमोना ने बताया कि बचाव कार्य इतना चुनौतीपूर्ण है कि जीवित लोगों तक पहुंचने के लिए उन्हें शवों को हटाना पड़ रहा है।
हादसे के समय ट्रेन में मौजूद पत्रकार साल्वाडोर जिमेनेज ने इस अनुभव को ‘भूकंप’ की तरह बताया। उन्होंने कहा कि टक्कर के समय ऐसा महसूस हुआ जैसे धरती हिल रही हो और फिर ट्रेन पटरी से उतर गई। एक अन्य यात्री जोस ने बताया कि हर तरफ चीख-पुकार मची थी और लोग डॉक्टरों को बुला रहे थे।
स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने इस घटना को ‘बेहद अजीब’ करार दिया है क्योंकि यह हादसा एक सीधी पटरी पर हुआ है। रेलवे विशेषज्ञों के लिए भी यह एक पहेली बना हुआ है। हादसे में शामिल एक ट्रेन ‘फ्रेसिया 1000’ मॉडल की थी जो 400 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। आधिकारिक जांच रिपोर्ट आने में कम से कम एक महीने का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें:- कराची के शॉपिंग मॉल में भीषण आग: 14 की मौत, 60 से अधिक लापता; मलबे में अपनों को तलाश रहे लोग
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इसे ‘गहरे दर्द की रात’ कहा है। स्पेनिश शाही परिवार ने भी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी इस त्रासदी पर दुख जताया है। इस हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच सभी रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।