
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने किया CFC दौरा, फोटो (सो. आईएएनएस)
World News In Hindi: दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री आहन ग्यू-बैक ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त बल कमान (Combined Forces Command- CFC) का दौरा किया और कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास तेजी से बदलते सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर मजबूत और अडिग संयुक्त सैन्य तैयारियों की आवश्यकता पर जोर दिया। यह जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी।
यह दौरा प्योंगटेक स्थित कैंप हम्फ्रीज़ में हुआ, जो अमेरिका की कोरिया में सबसे बड़ी सैन्य छावनी मानी जाती है। यहां रक्षा मंत्री ने अमेरिका की कोरिया में तैनात सेनाओं के कमांडर जनरल जेवियर ब्रुनसन से मुलाकात की, जो वर्तमान में संयुक्त बल कमान (CFC) के कमांडर की भूमिका भी निभा रहे हैं।
बैठक के दौरान आहन ग्यू-बैक ने कहा कि यह वर्ष 2026 की उनकी पहली ऑन-साइट निरीक्षण यात्रा है जो यह दर्शाती है कि सियोल सरकार दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त रक्षा मुद्रा को कितनी प्राथमिकता देती है। उन्होंने अक्टूबर में हुए द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन और उसके बाद नवंबर में आयोजित सुरक्षा परामर्श बैठक में हुए समझौतों को तेजी से लागू करने की जरूरत पर बल दिया।
नवंबर में आयोजित SCM के दौरान दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई थी कि अमेरिका से दक्षिण कोरिया को युद्धकालीन ऑपरेशनल कमान (OPCON) के हस्तांतरण के लिए आवश्यक शर्तों को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाएगा। दक्षिण कोरिया का लक्ष्य है कि यह प्रक्रिया वर्ष 2030 तक पूरी कर ली जाए ताकि देश अपनी सैन्य क्षमताओं पर अधिक नियंत्रण स्थापित कर सके।
यह भी पढ़ें:- VIDEO: इंडोनेशिया में कुदरत का कहर, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से 16 की मौत; कई अब भी लापता
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, आहन ग्यू-बैक ने CFC को दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन का हृदय करार देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया की बढ़ती सैन्य गतिविधियों और क्षेत्रीय अस्थिरता के बीच संयुक्त बलों की युद्धक तैयारियां किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वर्ष 2026 में CFC दक्षिण कोरिया और अमेरिका की संयुक्त रक्षा क्षमताओं को और अधिक मजबूत करेगा तथा कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता बनाए रखने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सैनिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।






