फिलीपींस में भूकंप, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Philippines Earthquake News: फिलिपींस के मध्य भाग में मंगलवार रात आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई। अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह जानकारी सेबू प्रांतीय सूचना कार्यालय ने जारी की है।
भूकंप का केंद्र बोगो शहर से उत्तर-पूर्व की ओर करीब 17 किलोमीटर दूर था। लगभग 90 हजार की आबादी वाले इस तटीय शहर में ही सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत हुई है। झटकों के कारण कई इमारतें और सड़कें धराशायी हो गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और विभिन्न क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
सेन रेमिजियो कस्बे में भी भूकंप की तबाही देखने को मिली, जहां छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन कोस्ट गार्ड के जवान, एक फायरफाइटर और एक बच्चा शामिल हैं। इलाके की पानी सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है। उप-मेयर अल्फी रेनिस ने लोगों से भोजन और पानी की आपात मदद की गुहार लगाई है। राहत और बचाव दल लगातार जुटे हुए हैं, लेकिन अंधेरा और लगातार आ रहे आफ्टरशॉक्स काम में बड़ी बाधा बन रहे हैं। प्रांतीय अधिकारी विल्सन रामोस के अनुसार अब भी कई लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। साथ ही एक जिम और एक सार्वजनिक इमारत ढहने की भी पुष्टि हुई है।
Powerful 6.9-magnitude Earthquake hit Bantayan Island, Philippines 🇵🇭 😰 #Phillipines #earthquake pic.twitter.com/XHfFZleuOD — Rosy (@rose_k01) September 30, 2025
भूकंप का असर बंटायन रिजॉर्ट टाउन में भी साफ दिखा। वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि झटका इतना तगड़ा था जिसके वजह से जोरदार धमाके के साथ पत्थर गिरने लगे। उन्होंने कहा कि हम लोग डर से हिल भी नहीं पा रहे थे और बस झटके थमने का इंतजार कर रहे थे। इस आपदा की वजह से बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। सेबू और आसपास के कई द्वीपों में पावर ग्रिड फेल होने से लाखों लोग अंधेरे में डूब गए। फायरफाइटर रे कैनेटे के मुताबिक, झटके इतने तीव्र थे कि बाहर निकलते वक्त वे और उनके साथी जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गए।
यह भी पढ़ें:- फिलीपींस में हिली धरती, सुनामी के खौफ के बीच आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, मचा हाहाकार
प्रांतीय गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग खुले स्थानों पर रहें, दीवारों और इमारतों से दूरी बनाए रखें और आफ्टरशॉक्स के लिए सतर्क रहें। विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलीपींस उन देशों में से है जहां भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट अक्सर देखने को मिलते हैं, क्योंकि यह क्षेत्र पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में आता है। इसी कारण हर साल यहां लगभग 20 तूफान और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.0 दर्ज की थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 6.9 कर दिया गया। वहीं पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने स्पष्ट किया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है।