फायरिंग के बाद SJF की कपिल को धमकी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हाल ही में हुई फायरिंग के बाद अब उन्हें आतंकी धमकी भी मिली है। खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SJF) ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को चेतावनी दी है। इस वीडियो में संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आरोप लगाया है कि कपिल शर्मा कनाडा में निवेश कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कपिल के ‘कैप्स कैफे’ पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी। अब इस घटना के बाद SFJ ने यह धमकी दी है, जिससे कपिल की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
वीडियो में SJF प्रमुख पन्नू ने कहा है कि कपिल शर्मा और उनके जैसे सभी हिंदू ब्रांड इन्वेस्टर यह समझ लें कि कनाडा उनका खेल का मैदान नहीं है। उन्होंने कपिल पर आरोप लगाया कि वह ‘ब्लड मनी’ के साथ यहां कारोबार करने आए हैं और उन्हें भारत लौट जाना चाहिए। पन्नू ने चेतावनी दी कि वह कनाडा की धरती पर हिंदुत्व की हिंसक विचारधारा को फैलने नहीं देगा, चाहे वह बिजनेस की आड़ में ही क्यों न हो।वीडियो में पन्नू ने कपिल शर्मा की विचारधारा पर भी सवाल उठाए।
यह भी पढे़ें:- ड्रोन अटैक से दहला खारकीव, रूस ने अस्पताल को बनाया निशाना, मची तबाही
उसने कहा कि कपिल ‘मेरा भारत महान’ जैसे नारे लगाता है और खुले तौर पर मोदी के हिंदुत्व एजेंडे का समर्थन करता है, लेकिन इसके बावजूद वह निवेश के लिए भारत की बजाय कनाडा को चुन रहा है।
गौरतलब है कि एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हरजीत सिंह लाडी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की थी। लाडी का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है। इस हमले के पीछे की वजह बताते हुए उसने दावा किया कि कपिल शर्मा शो में निहंग सिखों का मजाक उड़ाया गया था। उसका कहना था कि कॉमेडी के नाम पर धर्म का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा। वहीं, कैफे की तरफ से इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान में कहा गया कि, “हालांकि यह हमला हमें गहराई तक आहत कर गया है और हम सदमे में हैं, लेकिन हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे और हर हाल में इसका मुकाबला करेंगे।”