
दिल्ली धमाके पर हसीना का बड़ा बयान, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Delhi Blast News Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया। इस भीषण धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां और स्ट्रीट लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं।
इस दुखद घटना के बाद के दुनिया के कई देशों ने निंदा की है। अब इसको लेकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना ने गहरा शोक व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की मौत पर उन्हें गहरा दुख है और उनके परिवारों के प्रति वे संवेदना व्यक्त करती हैं।
हसीना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आधुनिक दुनिया में चरमपंथी आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। पाकिस्तान में जड़ें जमाए आतंकवादी समूह बांग्लादेश और भारत समेत कई देशों की शांति को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। उनका बयान अवामी लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया, जिसमें उन्होंने दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि हमें इन आतंकवादी ताकतों का विरोध करना चाहिए और लोगों के बीच संबंध मजबूत कर क्षेत्र में स्थिरता कायम करनी चाहिए। बांग्लादेश अवामी लीग आतंकवाद के खिलाफ इस संघर्ष में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को पूरा समर्थन देती है।
हसीना ने यह भी कहा कि मानवता के खिलाफ ऐसे जघन्य अपराध किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आतंकवाद की जड़ें जहां भी हों, उन्हें समाप्त करना ही न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा का मार्ग है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली ब्लास्ट पर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा चाल नाकाम, अफगानी समर्थकों ने इस्लामाबाद की खोली पोल
उन्होंने भारत के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की और कहा कि बांग्लादेश आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ अपनी स्थिति पर दृढ़ बना रहेगा। हसीना ने कहा कि हम मानते हैं कि आतंकवादी विचारधारा की हार से दुनिया सुरक्षित बनेगी और न्याय की जीत होगी। बता दें कि फिलहाल इस धमाके की जांच जारी है गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी अब एनआईए को सौंप दी है।






