अमेरिका के ह्यूस्टन में राइस यूनिवर्सिटी के बेकर इंस्टीट्यूट में संवाद करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर
ह्यूस्टन: ये कैसी विचारधारा है। एक ही पार्टी के दो नेताओं के अलग- अलग बयान सामने आ रहे हैं। एक नेता भारत की खामियां निकाल रहा है यानी बुराई कर रहा है तो दूसरा नेताभारत के बढ़ते वैश्वकि प्रभाव को रेखांकित कर रहा है। दरअसल, कांग्रेस के दो नेता अमेरिका में हैं। राहुल गांधी और शशि थरूर। दोनों नेता अमेरिका के अलग शहर में हैं। भारतीय समुदाय और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से संवाद कर रहे हैं।
राहुल गांधी अमेरिका के टेक्सास शहर में भारतीय अमेरिकी समुदाय और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में संवाद किया। तो वहीं शशि थरूर ने ह्यूस्टन में राइस यूनिवर्सिटी के बेकर इंस्टीट्यूट में संवाद किया। दोनों नेताओं के बयान में भारत को लेकर जमी आसमान का अंतर देखने को मिला। ऐसे में थरूर ने राहुल गांधी को मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया है।
ये भी पढ़ें:-लोकसभा चुनाव 2024 नतीजे के सदमें से नहीं उबर पाए राहुल गांधी, अब अमेरिका में दे रहें अनाब-सनाब बयान
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यहां राइस यूनिवर्सिटी के बेकर इंस्टीट्यूट में संवाद के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था और राजनीतिक शक्ति के तौर पर भारत के महत्व पर जोर दिया। थरूर ने कहा कि भारत महत्व रखता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह दुनिया की आबादी के छठे हिस्से को प्रभावित करता है।
Thank you @ShashiTharoor for joining Rice’s @BakerInstitute for an insightful conversation about India’s rise as a global power player. We are excited to see what’s next! https://t.co/ydU7Tav9YU
— Rice University (@RiceUniversity) September 7, 2024
तिरुवनंतपुरम के सांसद ने विस्तार से कहा कि क्रय शक्ति के मामले में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया के मंच पर अब इसे नजरअंदाज या कम करके नहीं आंका जा सकता है
ये भी पढ़ें:-देश में कब ख़त्म होगा आरक्षण? अमेरिका में राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
दूसरी तरफ राहुल गांधी अमेरिका में अपने देश की खामियां निकाल रहे हैं, जिसपे भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है। राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो ये भी कहा दिया कि राहुल गांधी पर देश द्रोह का मुकदमा चलना चहिए। वहीं संविधान खतरे वाले बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये देश विरोधी बयान है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।