शशि थरूर (Image- Social Media)
Shashi Tharoor on Modi Government: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि मोदी सरकार लोकतंत्र के खिलाफ है, लेकिन वह निश्चित तौर पर नेहरू-विरोधी जरूर है। नेहरू को एक आसान बलि का बकरा बना दिया गया है।”
उन्होंने कहा कि वह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के विचारों और दृष्टिकोण के बड़े प्रशंसक हैं, लेकिन नेहरू की हर सोच और नीति का बिना सवाल उठाए समर्थन करना संभव नहीं है। थरूर ने कहा कि नेहरू की गलतियों को स्वीकार करना जरूरी है, मगर देश की हर समस्या के लिए उन्हें अकेले जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह गलत और अनुचित है।
थरूर गुरुवार को केरल विधानसभा अंतरराष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव (KLIBF) के चौथे संस्करण में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि नेहरू भारतीय लोकतंत्र के शिल्पकार थे और उन्होंने इसे मजबूत आधार दिया। अस्थमा और पढ़ने-लिखने की आदत का जिक्र करते हुए अपने लेखक जीवन पर बात करते हुए थरूर ने बताया कि बचपन में अस्थमा की बीमारी के कारण उनका झुकाव किताबों की ओर बढ़ा। उस समय न तो टेलीविजन था और न ही मोबाइल फोन, इसलिए किताबें ही उनकी सबसे करीबी मित्र बन गईं।
उन्होंने कहा कि उनका पहला उपन्यास बहुत कम उम्र में लिखा गया था, लेकिन स्याही फैल जाने के कारण वह नष्ट हो गया। श्री नारायणा गुरु की जीवनी उनकी 28वीं पुस्तक है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में पढ़ने की आदत कम हो रही है, लेकिन केरल आज भी पठन संस्कृति में आगे है। थरूर ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1989 में The Great Indian Novel इसलिए लिखा, क्योंकि उस दौर में भारत में व्यंग्य साहित्य लगभग नहीं के बराबर था। युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में कम पन्नों वाली छोटी किताबें अधिक प्रभावशाली हो सकती हैं, क्योंकि लोगों के पास पढ़ने का समय घटता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ED रेड से भड़कीं CM ममता बनर्जी का ऐलान…आज उतरेंगी सड़क पर, मोदी से कहा- अपने गृह मंत्री को संभालो
इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य शशि थरूर केरल के वायनाड स्थित सुल्तान बथेरी में आगामी राज्य विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए KPCC की ‘लक्ष्य 2026’ नेतृत्व शिविर में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि वह कभी पार्टी लाइन से नहीं हटे। थरूर ने कहा, “मेरा सवाल है कि किसने कहा कि मैंने पार्टी लाइन छोड़ी है। जब मैंने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखी, तब भी पार्टी और मैं एक ही लाइन पर थे।” उन्होंने कहा कि वह पिछले 17 वर्षों से पार्टी में हैं और सहकर्मियों के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं। किसी तरह की अचानक गलतफहमी की जरूरत नहीं है।