शहबाज शरीफ
इस्लामाबाद: सऊदी अरब ने पाकिस्तान के लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज चुकाने की अवधि एक और साल के लिए बढ़ा दी है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने इस बात की जानकारी दी। बैंक ने कहा कि नकदी की कमी से जूझ रहा देश ऋण का भुगतान नहीं कर सका है। कर्ज चुकाने की अवधि गुरुवार को खत्म हो रही थी।
अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि सऊदी अरब ने शाही निर्देश के अनुसार 2021 में एक साल के लिए तीन अरब डॉलर दिए थे। बाद में इसे 2022 और फिर 2023 में आगे बढ़ाया। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि कहा कि कर्ज चुकाने की अवधि बढ़ाने से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का पता चलता है।
भगत सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान की खबरों पर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, दर्ज कराया विरोध
पाकिस्तान को अगले साल जून तक सऊदी अरब, चीन और संयुक्त अरब अमीरात को कम से कम 13 अरब डॉलर का भुगतान करने से बचने की जरूरत है। ऐसे में सऊदी अरब के ऋण पुनर्गठन करने से पाकिस्तान को बड़ी राहत मिली है।
सीरिया में बांग्लादेश जैसे हालात, दमिश्क पहुंचे इस्लामी विद्रोही; खतरे में बशर अल-असद की सत्ता
बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वही सऊदी अरब और चीन समेत कई देशों से ऋण लिया हुआ। IMF यानी राहत मुद्रा कोष भी पाकिस्तान को काफी ऋण दे चुका है।