ढाका में जयशंकर ने PAK नेता से मिलाया हाथ, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
S Jaishankar Ayaz Sadiq Meeting Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका इस समय न केवल एक शोक सभा का केंद्र बनी हुई है बल्कि यह दक्षिण एशियाई राजनीति के नए समीकरणों की गवाह भी बन रही है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जो बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे थे वहां उन्होंने पाकिस्तान के एक प्रमुख राजनेता से मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद कूटनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों का कोई नया अध्याय शुरू होने वाला है।
जयशंकर ने जिस पाकिस्तानी राजनेता से हाथ मिलाया है वे सरदार अयाज सादिक हैं, जो वर्तमान में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर हैं। अयाज सादिक को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेहद करीबी नेताओं में गिना जाता है। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के बीच पहली प्रत्यक्ष मुलाकात है।
हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात पूरी तरह से अनौपचारिक थी। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों या किसी आधिकारिक मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस मुलाकात की कोई भी तस्वीर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर का मुख्य उद्देश्य खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करना था। 30 दिसंबर 2025 को 80 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद खालिदा जिया का निधन हो गया था। 31 दिसंबर को ढाका के माणिक मिया एवेन्यू में उनकी नमाज-ए-जनाजा अदा की गई, जिसमें फेनी, मैमनसिंह, कुमिल्ला और गाजीपुर जैसे कई जिलों से लाखों की भीड़ उमड़ी थी।
अंतिम संस्कार के बाद, जयशंकर ने खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तारिक रहमान के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजा गया एक विशेष पत्र भी उन्हें सौंपा। खालिदा जिया को उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बगल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
यह भी पढ़ें:- यूएई-सऊदी की जंग और इजराइल का दांव, क्या खाड़ी में जन्म लेगा एक नया देश? दक्षिण यमन पर छिड़ी बहस!
जैसे ही जयशंकर और अयाज सादिक की हाथ मिलाते हुए तस्वीरें वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर लोग इसके पीछे के कारणों को तलाशने लगे। चूंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।