रूस ने दी तीसरे विश्व युद्ध की खुली धमकी, (डिजाइन फोटो)
मास्को: यूक्रेनी शहरों पर लगातार हो रही बमबारी और जनसंहार को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुतिन “आग से खेल रहे हैं” और अगर हालात नहीं बदले, तो रूस को “बेहद गंभीर परिणाम” भुगतने पड़ सकते हैं।
ट्रंप के इन बयानों पर रूस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और देश के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने एक्स पर कहा कि ट्रंप के ‘आग से खेलने’ और ‘बहुत बुरी चीज’ वाले बयान पर मैं बस इतना कहना चाहूंगा मुझे सिर्फ एक वाकई खतरनाक चीज पता है तीसरा विश्व युद्ध। उम्मीद है कि ट्रंप इसकी गंभीरता को समझते होंगे।
यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप का ताजा बयान अमेरिका की ओर से रूस पर बढ़ते दबाव की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। हाल ही में यूक्रेन में हुए बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले के बाद ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “पूरी तरह पागल” तक कह डाला। मौजूदा समय में अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है, और ट्रंप का यह बयान इसी कूटनीतिक दबाव को और तेज करने की कोशिश माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पुतिन आग से खेल रहे हैं, रूस के भीषण हमले से ट्रंप का फूटा गुस्सा, बोले- मैं नहीं होता तो…
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा, “अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो अब तक रूस की हालत बहुत खराब हो चुकी होती और मेरा मतलब है, वाकई बहुत खराब। पुतिन आग से खेल रहे हैं!”
पश्चिमी देशों का आरोप है कि पुतिन जानबूझकर शांति वार्ताओं में देरी कर रहे हैं, जबकि रूस का दावा है कि यूक्रेन उनके नागरिकों पर हमले कर रहा है और उनकी ओर से की जा रही कार्रवाई केवल जवाबी है। इसके साथ ही, रूस ने हाल ही में अमेरिका पर यह आरोप भी लगाया है कि वह किसी राजनयिक समाधान की संभावनाओं को विफल करने का प्रयास कर रहा है।
पिछले रविवार को एक पोस्ट में ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस के भारी हवाई हमलों को लेकर टिप्पणी की थी कि पुतिन ‘पूरी तरह से पागल हो गए हैं।’ इससे कुछ दिन पहले ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग दो घंटे की फोन बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद पुतिन ने बयान दिया कि रूस भविष्य में शांति समझौते के लिए यूक्रेन के साथ मिलकर एक ज्ञापन पर काम करने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में एक संभावित युद्धविराम को तय करना शामिल होगा, जिसमें उसकी समयसीमा भी निर्धारित की जाएगी।