ट्रंप की टैरिफ धमकी पर रूस ने दिया जवाब (फोटो- सोशल मीडिया)
Sergey Lavrov on Trump Tariff: रूस ने अमेरिका के 100% टैरिफ लगाने की धमकी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रूस ने साफ कहा है कि वो अमेरिका की धमकी से नहीं डरता और इसके खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के लिए 50 दिन का अल्टीमेटम दिया था और ऐसा न करने पर 100% तक के टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।
ट्रंप की धमकी के 24 घंटे के भीतर ही रूस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अमेरिका के आगे झुकने वाला नहीं है। रूस ने साफ कहा है कि देश किसी भी नई पाबंदी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चीन में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान ट्रंप की धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 25वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के तिआनजिन पहुंचे हैं। यहां पत्रकारों से बातचीत में लावरोव ने कहा कि उन्हें कोई संदेह नहीं है कि वे नई पाबंदियों का सामना करेंगे। साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे समझना चाहते हैं कि ट्रंप किन भावनाओं से प्रेरित होकर इस तरह की धमकियां दे रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर रूस अगले 50 दिनों में युद्ध खत्म करने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंचता, तो वे रूस पर करीब 100% तक के बहुत सख्त टैरिफ लगाएंगे, जिन्हें सेकेंड्री टैरिफ भी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस से बहुत नाराज है। पुतिन के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, “मैं यह नहीं कहना चाहता कि वह हत्यारे हैं, लेकिन वह एक टफ आदमी’हैं।”
ये भी पढ़े: आतंकवाद के खिलाफ सख्त… SCO मीटिंग में जयशंकर का बड़ा बयान, PAK को लगी मिर्ची
वहीं, मंगलवार को रूसी उप-विदेश मंत्री रयाबकोव ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की धमकी या अल्टीमेटम उनके लिए स्वीकार्य नहीं है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के हालिया बयान बहुत गंभीर हैं, जिनमें कुछ सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संबंधित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वाशिंगटन से आ रहे इन बयानों का विश्लेषण करने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए।