
रूस ने बनाया दुनिया का पहला वेदरप्रूफ जेट, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Russia Weatherproof Jet: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने सैन्य कार्यक्रम को और मजबूत करते हुए तीसरे घातक हथियार का सफल परीक्षण किया है। रूस का यह नया फाइटर जेट “सुपरजेट न्यू पीडी-8” पूरी तरह से स्वदेशी इंजन से लैस है, जो मौसम की किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है।
रूसी इंजीनियर अलेक्सी के नेतृत्व में तैयार इस जेट ने वो कर दिखाया जो दुनिया के किसी भी देश ने अब तक नहीं किया। यह जेट बारिश, तूफान और बिजली के झटकों के बीच भी उड़ान भरने की क्षमता रखता है। इसे “वेदरप्रूफ फाइटर जेट” कहा जा रहा है।
रूस का यह सुपरजेट हल्का, शक्तिशाली और पूरी तरह स्वदेशी इंजन से संचालित है। इसका परीक्षण उस वक्त किया गया जब आसमान में काले बादल छाए हुए थे और तेज हवाएं चल रही थीं। टेस्ट पायलट नाद्या ने जब कॉकपिट में बैठकर उड़ान शुरू की, तो कंट्रोल रूम में सभी की निगाहें स्क्रीन पर थीं। अलेक्सी ने वॉकी-टॉकी पर कहा कि यह सिर्फ मशीन नहीं, हमारी उम्मीद है। इसके साथ ही पीडी-8 ने रनवे पर दहाड़ते हुए उड़ान भरी
🚨🇷🇺✈️ Russia’s fully homegrown Superjet is now weatherproof Powered by Russian-made PD-8 engines, the fully indigenous Superjet has successfully passed water-ingestion tests — proving it’s ready to fly through rain and storm pic.twitter.com/EpLG8Y58Z4 — Sputnik India (@Sputnik_India) November 7, 2025
इस फाइटर जेट की क्षमता परखने के लिए कृत्रिम बारिश प्रणाली से इंजनों पर पानी की बौछारें की गईं। आम जेट्स में इस स्थिति में इंजन बंद हो जाते हैं, लेकिन पीडी-8 ने बिना रुके पानी को झेला और उड़ान जारी रखी। 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज हवाओं और बिजली की चमक के बीच भी यह जेट स्थिर बना रहा। इंजीनियरों की निगाहें स्क्रीन पर थीं और हरी लाइटें सामान्य संचालन का संकेत दे रही थीं।
यह भी पढ़ें:- ‘चिकन नेक’ पर बढ़ा खतरा! बांग्लादेश में चीन की मदद से तैयार हो रहा एयरबेस, 12 जेट होंगे तैनात
करीब 20 मिनट तक जारी परीक्षण उड़ान के बाद PD-8 ने यह साबित कर दिया कि वह दुनिया का सबसे मौसम-प्रतिरोधी फाइटर जेट है। लैंडिंग के बाद पायलट नाद्या और इंजीनियर अलेक्सी को रूसी वैज्ञानिकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। अलेक्सी ने कहा कि यह सिर्फ उड़ान नहीं, यह रूस की तकनीकी आज़ादी का प्रतीक है। अब यह सुपरजेट न केवल युद्ध में बल्कि दुर्गम इलाकों आर्कटिक मिशनों और राहत कार्यों में भी उपयोगी साबित हो सकता है।






