रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक बार फिर हिंसा
मॉस्को/कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में हिंसा ने एक बार फिर अपना वीभत्स रूप दिखाया। बीती रात रूस ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर एक साथ सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन बरसाए, जिससे पूरे देश में दहशत फैल गई। अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले में 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। राजधानी कीव, खारकीव और खमेलनित्सकी जैसे शहरों में बड़े पैमाने पर तबाही हुई। इस हमले के बाद यूक्रेन ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि उसने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को रास्ते में ही गिरा दिया, लेकिन इसके बावजूद कई इमारतें तबाह हो गईं और आम लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस हमले के बाद यूक्रेन ने रूस के साथ 30 दिन के संघर्षविराम का प्रस्ताव रखा है ताकि शांति वार्ता की संभावना बन सके। दोनों देशों के बीच 1000-1000 बंदियों की अदला-बदली भी पूरी हो चुकी है।
कीव में तबाही के मंजर
हमले की शुरुआत शुक्रवार रात को हुई जब रूस ने एक के बाद एक 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं। खमेलनित्सकी में चार लोगों की मौत हुई जबकि कीव में 11 लोग घायल हो गए। जाइटॉमिर में तीन बच्चों की मौत ने सभी को झकझोर दिया। खारकीव, मायकोलाइव और टर्नोपिल जैसे शहरों में भी बमबारी से इमारतें और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा।
कोच्चि से 38 मील दूर अरब सागर में समुद्री हादसा, बीच पानी में फंसे कंटेनर…रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजनीतिक प्रतिक्रिया और संघर्षविराम की पहल
इस हमले के तुरंत बाद यूक्रेन की ओर से अमेरिका की पुरानी प्रतिक्रिया पर नाराजगी जाहिर की गई और रूस पर कड़े प्रतिबंधों की मांग की गई। यूक्रेन ने साफ कहा है कि बिना अंतरराष्ट्रीय दबाव के रूस का आक्रामक रुख नहीं रुकेगा। इस बीच, रूस ने भी दावा किया कि उसने अपने क्षेत्र में 95 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, जिनमें कुछ मॉस्को के करीब थे। अब यूक्रेन ने संघर्षविराम की पहल कर दी है ताकि आगे की बातचीत का रास्ता खोला जा सके। बता दें इसे युद्ध का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है। यूक्रेनी वायुसेना ने 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन इसके बावजूद कई अपार्टमेंट इमारतों और बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा है।