
पुतिन के घर तक पहुंचे ड्रोन, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Drone Attacks On Russia: क्रेमलिन की सुरक्षा में बड़ी सेंध की कोशिश रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब एक बेहद खतरनाक और विनाशकारी मोड़ पर पहुंच गया है। 28-29 दिसंबर 2025 की आधी रात को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नोवगोरोद स्थित निजी आवास को निशाना बनाकर 91 ड्रोनों से बड़ा हमला किया गया।
हालांकि, रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने तत्परता दिखाते हुए सभी 91 ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रूसी अधिकारियों ने इस घटना को सीधे तौर पर अपने राष्ट्रपति की हत्या की सोची-समझी साजिश बताया है।
पुतिन का गुस्सा और ट्रंप की मध्यस्थता इस हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जबरदस्त गुस्से में हैं। तनाव को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को फोन किया और उनसे शांति बनाए रखने व युद्ध न भड़काने की अपील की।
लेकिन पुतिन ने ट्रंप को दो-टूक जवाब देते हुए कहा कि जब उनके अपने घर पर हमला हो रहा हो, तो शांति की बात करना बेमानी है। पुतिन ने साफ कर दिया कि इस दुस्साहस के लिए कीव को अब ‘भारी कीमत’ चुकानी होगी।
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बढ़ती दूरियां सूत्रों के अनुसार, इस ड्रोन हमले की खबर से डोनाल्ड ट्रंप भी काफी नाराज दिखे। रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव के मुताबिक, ट्रंप ने इस हमले को एक ‘पागलपन भरा कदम’ बताया है।
ट्रंप ने यहां तक कहा कि अब जेलेंस्की के साथ काम करने के तरीके पर पुनर्विचार किया जाएगा और यूक्रेन को केवल संघर्ष विराम नहीं, बल्कि एक व्यापक समझौते पर ध्यान देना चाहिए। ट्रंप ने इस बात पर राहत जताई कि जेलेंस्की को टोमहॉक मिसाइलें नहीं दी गईं, अन्यथा स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
यूक्रेन का इनकार और रूस की युद्ध नीति में बदलाव दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। जेलेंस्की ने इसे रूस का ‘सफेद झूठ’ और प्रोपेगेंडा करार देते हुए कहा कि रूस खुद कीव पर बड़े हमले करने का बहाना खोज रहा है। हालांकि, मॉस्को इन दलीलों को स्वीकार करने के मूड में नहीं है। रूस के विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि पुतिन के आवास पर हमला एक रेड लाइन को पार करना है और अब वे बातचीत की अपनी नीति पर नए सिरे से विचार करेंगे।
यह भी पढ़ें:- यूक्रेन युद्ध पर ‘सीक्रेट डिप्लोमेसी’, 24 घंटे में ट्रंप-पुतिन की दो बार बात, दुनिया में हलचल तेज
वैश्विक संघर्ष की आहट रूसी सेना अब कीव के महत्वपूर्ण सरकारी भवनों और रणनीतिक ठिकानों पर बड़े मिसाइल हमलों की तैयारी कर रही है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि रूस ने कोई बड़ा पलटवार किया तो यह युद्ध एक वैश्विक संघर्ष का रूप ले सकता है। वर्तमान में पूरी दुनिया की निगाहें क्रेमलिन के अगले कदम पर टिकी हैं, क्योंकि ट्रंप की शांति योजना अब खटाई में पड़ती नजर आ रही है






