
पुतिन की लेडी ब्रिगेड (सोर्स- सोशल मीडिया)
Russia Diplomacy Women: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के बीच, उनकी प्रभावशाली ‘लेडी ब्रिगेड’ एक बार फिर चर्चा में है। यह 10 ताकतवर महिलाओं की टीम है, जो न सिर्फ रूस से जुड़े अहम मसलों पर पुतिन को सलाह देती है, बल्कि दुनिया की कूटनीति को भी हैंडल करने में मदद करती है। इन महिलाओं का रूस की सियासत में बड़ा कद है और ये पुतिन के शासन में अहम भूमिका निभाती हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हर बड़े फैसले, चाहे वह आंतरिक हो या वैश्विक राजनीति से जुड़ा, उनके पीछे एक ताकतवर टीम होती है। इस टीम का एक अहम हिस्सा है उनकी ‘लेडी ब्रिगेड’ 10 ऐसी महिलाएं जो रूस की सियासत और कूटनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। पुतिन के भारत दौरे के बीच, उनकी इस भरोसेमंद टीम के बारे में जानना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन डीसी के पास पड़ा गया अफगान आतंकी…ISIS-K से है कनेक्शन, पिता को भेजे थे हथियार
यह पूरी टीम पुतिन को हर छोटे-बड़े मुद्दे पर सलाह देती है, जिसकी मदद से पुतिन रूस के लिए बड़े और कड़े फैसले लेते हैं, जिससे वैश्विक कूटनीति प्रभावित होती है।






