पाकिस्तानी संसद में गूंजा इमरान खान का मुद्दा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Imran Khan Issue Resonates in Pakistani Parliament: पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर हलचल तेज हो गई है। पूरे पाकिस्तान में एक सवाल सभी के मन में है कि क्या इमरान खान जिंदा हैं या उनकी जेल में हत्या कर दी गई है। गुरुवार को यह मुद्दा संसद में भी जोरदार तरीके से उठा। तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के सांसदों ने संसद में इस मामले को जोरशोर से उठाया।
अफगान मीडिया ने दावा किया था कि रावलपिंडी के अदियाला जेल पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई है। ये खबर सामने आते ही पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। इमरान की तीनों बहने पीटीआई के हजारों समर्थकों के साथ जेल के बाहर पहुंची और उनसे मिलने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाया और हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद रिहा कर दिया। इस दौरान जेल प्रशासन ये भी कहा कि इमरान ठीक है।
नेशनल असेंबली में पीटीआई सांसद फैसल जावेद ने कहा कि हमारी मांग है कि अगले 24 घंटों में इमरान खान को उनके परिवार से मिलने दिया जाए। उन्होंने पूछा कि आखिर उन्हें पूरी तरह एकांत सेल (सोलिटरी कन्फाइनमेंट) में क्यों रखा गया है? उन्होंने ने संसद में यह मुद्दा उठाते हुए बताया कि न इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने दिया जा रहा है और न ही उनके वकीलों को। उन्होंने यह मामला सीनेट में उठाने की अनुमति भी मांगी।
इस पर पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने जेल नियमों का हवाला दिया, जिसके बाद संसद में हंगामा हो गया और कार्यवाही आगे नहीं चल सकी। तलाल चौधरी ने कहा कि इमरान खान एक मोस्ट वीआईपी कैदी हैं और पीटीआई इस मुद्दे पर ड्रामा कर रही है। उनके अनुसार, मुलाकात जेल मैनुअल के हिसाब से ही कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों को UAE नहीं देगा वीजा, बोला- इनकी वजह से बढ़ रहा क्राइम, अब क्या करेगा भिखारिस्तान?
इस बीच सोशल मीडिया पर इमरान खान को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इमरान खान की तीनों बहनों का आरोप है कि उन्हें तीन हफ्तों से इमरान से मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई। वकीलों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। इसी कारण से कई तरह की साजिशी थ्योरियाँ सामने आई हैं। कहीं कहा जा रहा है कि इमरान खान को जहर दिया गया है, कहीं कहा जा रहा है कि उन्हें अदियाला जेल से किसी और जगह ले जाया गया है।