Quad Summit 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल में फिलहाल 9वीं बार अमेरिका की सरजमीं पर हैं। वे यहां शनिवार देर रात 1:30 बजे विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज और जापानी PM फूमियो किशिदा के साथ क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) समिट में शामिल रहे ।
इस क्वाड समिट में बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि, विश्व में हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन भी करते हैं। वहीं स्वतंत्र और समावेशी इंडो-पेसिफिक हमारी प्राथमिकता है। क्वाड साझेदारी और सहयोग के लिए ही बनी है।
#WATCH | US: Prime Minister Narendra Modi leaves for New York from Philadelphia airport after attending the Quad Summit here.
PM Modi will be attending the Summit of the Future (SOTF) at the United Nations in New York. Along with that, he will hold some key bilateral meetings.… pic.twitter.com/7YhZ9Vs08u
— ANI (@ANI) September 22, 2024
वहीं कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम में PM मोदी बोले- भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम चला रहा । वहीं भारत ने सर्वाइकल कैंसर के लिए अपनी वैक्सीन भी बनाई है। भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता को शेयर करने के लिए भी तैयार है। इसके अलावा PM मोदी ने यहीं वन अर्थ वन हेल्थ का फॉर्मूला भी दिया है। इसके साथ ही PM मोदी ने 7.5 मिलियन डॉलर की कीमत के सैंपलिंग किट, डिटेक्शन किट और वैक्सीन देने की भी घोषणा भी की है।
जानकारी दें कि प्रधानमंत्री मोदी बीते शनिवार को “भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने”, क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र में एक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। इस यात्रा के पहले दिन क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले, PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से आमने-सामने की मुलाकात भी की है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन स्थल से रवाना होते समय गले मिले. इस क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विलमिंगटन से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुके हैं. अब यहां वे आज रविवार को नसाऊ वेटरन्स मेमोरियल कॉलेजियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। वहीं फिर सोमवार 23 सितंबर को वे UN फ्यूचर समिट में शामिल होंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden share a hug as PM Modi leaves from the venue of Quad Summit, in Wilmington.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/i2Pv9xw4ok
— ANI (@ANI) September 22, 2024
प्रधानमंत्री मोदी के अन्य कार्यक्रमों में लॉन्ग आइलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होना तथा कृत्रिम बुद्धिमता, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर काम कर रही अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ एक गोलमेज बैठक में भाग लेना शामिल है।
जानकारी दें कि क्वाड साल 2007 में बनाया गया एक सुरक्षा सहयोग संगठन है, जिसका मकसद हिंद और प्रशांत महासागर में शांति और सहयोग को बढ़ावा देना और चीन की विस्तारवादी नीतियों को काउंटर भी करना है। इस संगठन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देश शामिल हैं। हालांकि क्वाड समिट इस साल भारत में ही होनी थी, पर अमेरिका की रिक्वेस्ट पर इसे होस्ट करने का मौका अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दिया गया।