ओमान दौरे पर पीएम मोदी ने मस्कट में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
India Oman Strategic Partnership: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2025 को ओमान की राजधानी मस्कट में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए एक नया जोश भर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत और ओमान के बीच गहरे और अटूट कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने का जश्न मनाया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब एक परिवार की तरह एकजुट होकर विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों को ‘मिनी इंडिया’ करार देते हुए भारत की बदलती आर्थिक और सांस्कृतिक शक्ति का वैश्विक संदेश दिया।
मस्कट में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि समंदर की लहरें और मौसम बदल सकते हैं, लेकिन भारत और ओमान की दोस्ती वक्त के साथ और भी ज्यादा फौलादी हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के रिश्तों की नींव अटूट भरोसे पर टिकी है।
कूटनीतिक संबंधों के 70 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि आज जो ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं, उनकी गूंज आने वाले कई दशकों तक सुनाई देगी। पीएम मोदी ने ओमान में रह रहे विभिन्न राज्यों के लोगों की ऊर्जा को ‘मिनी इंडिया’ का प्रतिबिंब बताया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देश के भीतर हुए बड़े बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने अपना इकोनॉमिक DNA बदल दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने जटिल कानूनों को सरल बनाया है, जिसका उदाहरण दर्जनों लेबर कोड्स को सिर्फ 4 कोड्स में समाहित करना है।
दुनिया में छाई अनिश्चितता के बीच भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री के अनुसार, भारत ने न केवल अपनी काम करने की शैली बदली है, बल्कि इनोवेशन और बिजनेस करने के तरीके को भी आधुनिक और वैश्विक बनाया है।
समारोह में मौजूद तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी और गुजराती भाषियों को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि विविधता ही भारत की असली संस्कृति है। उन्होंने मस्कट के वातावरण को पूरी तरह से ‘ऊर्जावान’ बताया और कहा कि प्रवासी भारतीय ही विदेशों में भारत के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अब दुनिया के हर देश की संस्कृति का सम्मान करते हुए अपनी प्रगति को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत-ओमान की पार्टनरशिप आने वाले समय में दुनिया के लिए एक मिसाल बनेगी।
यह भी पढ़ें: टैरिफ-टैरिफ चिल्लाते रहे ट्रंप, PM मोदी ने ओमान के साथ कर ली बड़ी डील, अमेरिका को लग सकता है झटका
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत और ओमान के बीच सहयोग को अब अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। उन्होंने व्यापार, तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में संयुक्त प्रयासों पर बल दिया। उनके अनुसार, यह समिट दोनों देशों की प्रगति के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि भारत की 140 करोड़ जनता एक परिवार की तरह इकट्ठा हुई है और यही एकजुटता वैश्विक मंच पर भारत को एक विश्वसनीय शक्ति बना रही है। सात साल बाद ओमान पहुंचे पीएम का यह दौरा सामरिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।