PIA फ्लाइट, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Pakistan News In Hindi: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की जेद्दा से लाहौर जा रही फ्लाइट पीके-860 को तकनीकी चेतावनी मिलने के बाद सऊदी अरब में ही आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा। उड़ान के दौरान अचानक ऑक्सीजन मास्क खुलने से विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस फ्लाइट में दर्जनों उमरा तीर्थयात्री भी मौजूद थे जो धार्मिक यात्रा पूरी कर पाकिस्तान लौट रहे थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट पीके-860 को निर्धारित समय के अनुसार रात करीब 8 बजे लाहौर पहुंचना था। हालांकि, उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी की चेतावनी मिलने के बाद पायलटों ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को दम्माम स्थित किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया। विमान में कुल 381 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।
पीआईए के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी अलर्ट मिलने के बाद सभी मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया और विमान को नजदीकी सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतारना जरूरी समझा गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एयरलाइन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और तकनीकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब PIA की उड़ान में इस तरह की स्थिति सामने आई हो। पिछले महीने लाहौर से जेद्दा जा रही फ्लाइट पीके-859 को भी बीच उड़ान में तकनीकी समस्या के कारण कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा था। उस समय विमान के फर्स्ट ऑफिसर की विंडशील्ड में दरार आ गई थी जिससे यात्रियों में भय का माहौल बन गया था। बाद में अधिकारियों ने बताया था कि विंडशील्ड बदलने के बाद यात्रियों को उसी या वैकल्पिक विमान से जेद्दा भेजा जाएगा।
इसके अलावा, इसी साल मार्च में PIA की एक घरेलू उड़ान ने विमान सुरक्षा को लेकर और भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। कराची से लाहौर जा रही फ्लाइट पीके-306 13 मार्च को बिना एक पिछले पहिये के लाहौर में उतरी थी। लैंडिंग के बाद जब विमान का निरीक्षण किया गया, तो पता चला कि लैंडिंग गियर का एक पहिया गायब है।
PIA के प्रवक्ता ने तब कहा था कि यह समस्या लैंडिंग के बाद निरीक्षण के दौरान सामने आई। हैरानी की बात यह रही कि व्यापक तलाशी के बावजूद उस गायब टायर का कोई सुराग नहीं मिल सका। कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि उड़ान भरते समय पहिया मौजूद था और लाहौर में विमान की लैंडिंग सामान्य रही।
यह भी पढ़ें:- पहले अपहरण, अब ब्लास्ट; पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर बड़ा हमला, 3 फीट उड़ गई रेलवे पटरी
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने PIA की तकनीकी तैयारियों और विमान रखरखाव प्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों और विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि एयरलाइन को सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।