
पाकिस्तान में टमाटर ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े (सोर्स- सोशल मीडिया)
Tomato Prices in Pakistan: पाकिस्तान में इस समय महंगाई अपने चरम पर है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि पाकिस्तानी आवाम को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता जा रहा है। हर चीज की कीमतों में भारी इजाफा देखा जा रहा है, खासकर ताजा सब्जियों और फलों की। टमाटर की कीमत 600 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
अचानक हुई इस बढ़ोतरी ने आम लोगों को परेशान कर दिया है और इसका असर पाकिस्तान की संसद तक भी पहुंचा है। कुछ सांसद अब टमाटर खरीदने के लिए सरकार से कर्ज की मांग करने लगे हैं। वहीं, कई सांसद भारत से सस्ते टमाटरों के आयात की पुरानी यादें भी ताजा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक पाकिस्तानी सांसद ने टमाटर की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह टमाटर बड़ी मुश्किल से लाया गया है। उन्होंने अपने सहयोगी सांसद फारुख साहब का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने यह टमाटर 75 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध कराया।
پاکستان کې د رومیانو مسئله د پنجاب تر اسمبلۍ ورسېده😁 The issue of tomatoes in Pakistan has reached the Punjab Assembly pic.twitter.com/JH05AuFGEh — برهان الدین | Burhan uddin (@burhan_uddin_0) October 26, 2025
पाकिस्तान में टमाटरों की बढ़ती कीमतों का मुख्य कारण पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा का बंद होना है। 11 अक्टूबर से दोनों देशों की सीमा पर सैन्य झड़पें हो रही हैं और अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों ने स्थिति और तनावपूर्ण बना दी है। हाल ही में इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता भी विफल रही, जिससे व्यापार पर और दबाव बढ़ गया।
दोनों देशों को सीमा बंद होने से हर दिन लगभग 10 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सालाना 23 अरब डॉलर का व्यापार होता है, जिसमें ताजा फल, सब्जियां, दवाइयां, गेहूं, चावल, चीनी, मांस और डेयरी उत्पाद शामिल हैं। भारत से व्यापार बंद होने के कारण पाकिस्तान अफगानिस्तान से टमाटर आयात करता है, लेकिन सप्लाई में रुकावट के कारण कीमतें 600 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़ें: तो इस्लामाबाद को कर देंगे तबाह…,तालिबान ने शहबाज-मुनीर को दी खुली धमकी, पाकिस्तान में मची हड़कंप
इसके अलावा, पाकिस्तान में अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। लहसुन अब 400 रुपये प्रति किलो, अदरक 750 रुपये, प्याज 120 रुपये, मटर 500 रुपये, शिमला मिर्च और भिंडी 300 रुपये, खीरा 150 रुपये, स्थानीय गाजर 200 रुपये और नींबू 300 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। हरा धनिया छोटे बंडलों में 50 रुपये में उपलब्ध है।






