
पाकिस्तान ने परमाणु परिक्षण की खबर से वैश्विक चिंता बढ़ी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan Nuclear Test: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि पाकिस्तान छिपकर परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है। इस बयान ने वैश्विक सुरक्षा एजेंसियों में चिंता पैदा कर दी है। 1998 के बाद से पाकिस्तान ने किसी भी परमाणु परीक्षण की पुष्टि नहीं की है, और ट्रंप के दावे की भी कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, उनका यह बयान संवेदनशील समय में आया है।
अगर पाकिस्तान वाकई छिपकर परीक्षण कर रहा है, तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से उस पर कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। ऐसे कदम पाकिस्तान के लिए गंभीर परिणाम ला सकते हैं। देश को विदेशी मदद नहीं मिलेगी, उसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों जैसे IMF और वर्ल्ड बैंक से कर्ज मिलने में रुकावट आएगी, और व्यापार और निवेश पर भी बैन लग सकता है। इसमें अमेरिका या राष्ट्रपति ट्रंप भी कुछ नहीं कर पाएंगे।
पाकिस्तान का परमाणु परीक्षण दक्षिण एशिया में हथियारों की दौड़ को बढ़ावा दे सकता है। आधुनिक GPS तकनीक और उपग्रह निगरानी के युग में, अगर पाकिस्तानी परीक्षण छिपकर किया गया पाया गया, तो अमेरिका सहित अन्य देशों द्वारा आर्थिक और सैन्य प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। जापान और यूरोपीय संघ जैसे देशों की तरफ से भी कड़े प्रतिबंध और सैन्य प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, पाकिस्तान को अलग-थलग किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) पाकिस्तानी परमाणु परीक्षण की निंदा कर सकता है और उसे परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाल सकता है।
भारत और पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण किए थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, 1979 से पाकिस्तान पर पहले ही कुछ प्रतिबंध थे, जिनका मकसद देश की परमाणु गतिविधियों को रोकना था। 1998 के परीक्षणों के बाद पाकिस्तान पर कई आर्थिक और सैन्य प्रतिबंध लगाए गए थे। उस समय अमेरिका की कोशिश थी कि भारत और पाकिस्तान दोनों को परमाणु परीक्षण से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: ‘अब रूस को मिलेगा करारा जवाब…’ यूक्रेन को इस देश ने दिया खास हथियार, जेलेंस्की ने बताया गेम-चेंजर
हालांकि, अक्टूबर 1999 में पाकिस्तानी लोकतांत्रिक सरकार के हटाए जाने और सैन्य शासन लगने के बाद भी कुछ प्रतिबंध जारी रहे। 11 सितंबर 2001 के बाद, जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन ने पाकिस्तान और भारत पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए, ताकि 9/11 के बाद पाकिस्तान से सहयोग प्राप्त किया जा सके। तब G7 देशों के सहयोग से पाकिस्तान पर कुछ आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए जा सकते थे।






