पाकिस्तान में फिर ट्रेन पर हमला, सांकेतिक तस्वीर
Pakistan Jaffar Express News: पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से हमला का निशाना बनाया गया। ट्रेन पर बम धमाका किया गया, जिससे यह पटरी से उतर गई और 7 लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही संगठन बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली है। घटना उस समय हुई जब ट्रेन पेशावर की तरफ जा रही थी। गौरतलब है कि जाफर एक्सप्रेस पहले भी हमलों का शिकार हो चुकी है और इसे हाईजैक भी किया गया था।
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने शिकारपुर बीआरजी के इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है। उनके अनुसार आज सुल्तान कोट (शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच) में रिमोट‑कंट्रोल IED के विस्फोट से ट्रेन को निशाना बनाया गया। उस वक्त ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के कुछ कब्जाधारक जवान सवार थे। बयान में कहा गया है कि विस्फोट से कई सैनिक मारे और घायल हुए तथा ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। BRG ने यह हमला स्वीकार करते हुए कहा कि वे बलूचिस्तान की आजादी तक इस तरह के ऑपरेशन जारी रखेंगे।
जानकारी के मुताबिक, बम धमाके के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पटरी की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है। क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस हाल के महीनों में कई बार हमलों का निशाना बनी है। 7 अगस्त को बलूचिस्तान के सिबी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन बाल-बाल बची थी, जब पटरी के किनारे रखा बम ट्रेन गुजरने के तुरंत बाद फटा। इसके अलावा, 4 अगस्त को कोलपुर के पास बंदूकधारी ट्रेन के इंजन पर फायरिंग कर चुके थे। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी।
यह भी पढ़ें:- आतंकवाद के आगे झुका यूरोप, शांति वार्ता में EU की गैरमौजूदगी पर भड़के नेतन्याहू
जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा के बीच चलती है। इसी साल मार्च में इसे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक कर लिया था। यह पाकिस्तान की रेलवे इतिहास में एक गंभीर सुरक्षा चूक और आंतरिक संघर्ष का प्रतीक मानी जाती है। उस समय BLA के हथियारबंद विद्रोहियों ने 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया था। विद्रोहियों ने बोलान क्षेत्र में पीरू कुनरी और गुदलार के पहाड़ी इलाकों में पटरी में बम लगाकर ट्रेन को रोक दिया था।