पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी विमान से उतरते समय इंजर्ड को गए। उनके पैर की हड्डी टूट गई। दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते वक्त उन्हें चोट आई। यह घटना बुधवार रात को हुई लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति के कार्यालय ने इसकी पुष्टि गुरुवार देर रात को की।
राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति विमान से उतरते समय गिर गए जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया। बयान में कहा गया है कि उनके पैर पर चार सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा।
ये भी पढ़ें:-Spain Floods: स्पेन में अचानक आई बाढ़ ने मचाया कहर, 158 लोगों की मौत
बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति जरदारी को घर भेज दिया गया है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। पाकिस्तान के अखबार डॉन ने बताया कि 69 वर्षीय राष्ट्रपति को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं। मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में उनकी आंख की सर्जरी हुई।
साल 2022 में उन्हें सीने में संक्रमण के इलाज के खातिर एक सप्ताह के लिए कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खराब स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच उनके निजी चिकित्सक और करीबी सहयोगी डॉ. आसिम हुसैन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पुष्टि की थी कि अब उनकी सेहत ठीक है।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना की समर्थक जातीय पार्टी के मुख्यालय में लगाई गई आग, बांग्लादेश की है तीसरी सबसे बड़ी पार्टी
उनके बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के मुताबिक, जुलाई 2022 में उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण थे।