पाकिस्तान मुस्लिम लीग यूथ विंग अध्यक्ष कामरान सईद उस्मानी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan-Bangladesh-India Relations: पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के यूथ विंग अध्यक्ष कामरान सईद उस्मानी ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए एक बार फिर क्षेत्रीय तनाव को हवा देने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में उस्मानी ने दावा किया कि भारत बांग्लादेश पर अपनी कथित ‘अखंड भारत’ विचारधारा थोपना चाहता है जिसे पाकिस्तान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा।
उस्मानी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश को भारत के वैचारिक प्रभुत्व की ओर धकेला जा रहा है और अगर भारत ने बांग्लादेश की संप्रभुता पर हमला किया या उस पर “बुरी नजर” भी डाली, तो पाकिस्तान कड़ा सैन्य जवाब देगा। उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनता, सेना और मिसाइलें किसी भी स्थिति में प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार हैं।
भारत के खिलाफ अपने बयान को और आक्रामक बनाते हुए उस्मानी ने कहा कि यदि पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन मिलकर भारत के खिलाफ सैन्य मोर्चा खोलें, तो जीत सुनिश्चित की जा सकती है। उनके मुताबिक, पाकिस्तान पश्चिम से, बांग्लादेश पूर्व से और चीन अरुणाचल प्रदेश व लद्दाख की ओर दबाव बनाए तो भारत को घेरना आसान हो जाएगा।
उस्मानी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब पाकिस्तान को हाल के सैन्य और कूटनीतिक घटनाक्रमों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई झटके लगे हैं। आलोचकों का कहना है कि यह बयानबाजी आंतरिक राजनीति और सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं है।
एक अन्य वीडियो में कामरान सईद उस्मानी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच औपचारिक सैन्य गठबंधन की खुली वकालत की। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की सीमा सुरक्षा बल (BSF) बांग्लादेश को परेशान कर रही है और भारत ‘अखंड भारत’ की अवधारणा के तहत बांग्लादेश को कमजोर कर हिंदू राष्ट्र स्थापित करना चाहता है।
यह भी पढ़ें:- ‘यह टारगेटेड हिंसा…’, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर अमेरिका में उबाल, सख्त कार्रवाई की मांग
उस्मानी ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश एक-दूसरे के क्षेत्रों में सैन्य ठिकाने स्थापित करने की अनुमति दें। उनके अनुसार, इससे दोनों देशों का रणनीतिक नियंत्रण मजबूत होगा और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को बांग्लादेश के बंदरगाहों से जोड़ने में मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान-बांग्लादेश की सैन्य साझेदारी से दक्षिण एशिया में शक्ति संतुलन बदल सकता है।