सांकेतिक तस्वीर
Pakistan Donkey Farming News: पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने एक सुरक्षित देश के रूप में पेश करता है, लेकिन यहां की जमीनी सच्चाई कुछ और ही है। आम नागरिकों की सुरक्षा तो दूर, अब तो गधे तक महफूज नहीं हैं। गधों की सबसे अधिक आबादी वाले देशों में शामिल पाकिस्तान अब इन निर्दोष जानवरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है। हाल ही में इस्लामाबाद खाद्य प्राधिकरण (IFA) ने राजधानी के पास स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मारकर वहां से एक हजार किलो गधे का मांस बरामद किया है।
इस्लामाबाद के तरनोल क्षेत्र में छापेमारी हुई, जहां से 50 से अधिक जीवित गधे भी मिले। फार्म हाउस में चल रही इस अवैध गतिविधि के सिलसिले में एक विदेशी नागरिक को मौके से हिरासत में लिया गया है। जिला प्रशासन ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच में सामने आया है कि जब्त किया गया मांस विदेशियों को बेचे जाने की तैयारी में था।
खाद्य प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, फार्म हाउस मांस उत्पादन या बिक्री के लिए पंजीकृत नहीं था। वहां मिलने वाला मांस अत्यधिक परिष्कृत तरीके से पैक किया गया था, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इसका इस्तेमाल किसी संगठित आपूर्ति श्रृंखला के तहत किया जा रहा था।
मौके से पकड़े गए विदेशी नागरिक पर “इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी फूड सेफ्टी एक्ट, 2021″ की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें कानून के विरुद्ध भोजन बेचना, घटिया या गलत ब्रांड का भोजन, असुरक्षित भोजन और अस्वच्छ स्थान पर भोजन तैयार करने से संबंधित अपराध शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर झूठ बोल रहे ट्रंप, जयशंकर ने खोली अमेरिकी दावे की पोल
बता दें कि पाकिस्तान चीन को गधे की खाल और मांस निर्यात करता है। चीन के साथ मजबूत संबंधों के कारण पाकिस्तान इस व्यापार में विशेष रुचि रखता है। देश में गधों की कीमतें तीन लाख पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई हैं। हालांकि, अब चीन खुद गधों की फार्मिंग की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जिससे पाकिस्तान के इस अवैध धंधे पर असर पड़ सकता है।