पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
इस्लामाबाद/श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान बीते बुधवार को समाप्त हो गया। इन सबके बीच जो राज्य का मुद्दा बना हुआ है वह है आर्टिकल 370। कांग्रेस और उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रदेश के लिए लगातार 370 बहाली की मांग की कर रही। अब इस जंग में पाकिस्तान भी कूद गया। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A बहाल करने के लिए पाकिस्तान, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के साथ है।
ये भी पढ़ें:-हिजबुल्लाह सांसद के बेटे के जनाजे के समय धमाका, पेजर और वॉकी टॉकी में हुए धमाकों में 42 लोगों की मौत
ख्वाजा ने कहा कि इस मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन और पाकिस्तान एक साथ है। आर्टिकल 370 और 35 ए की बहाली को लेकर कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पास एक मजबूत मौका है। इस मामले में हम तीनों एक ही पृष्ठ पर हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने एक टीवी शो प्रोग्राम में ख्वाजा आसिफ से पूछा, शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने 370 और 35A तय किया था। जो अब हटा दी गई हैं। अब इसपर ये दोनों पार्टियां यानी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इलेक्शन में कह रही हैं कि अगर हम जीत गए तो 35 ए और 370 की सस्पेंशन को खत्म कर देंगे। क्या आपको लगता है ये पॉसिबल है।
#BREAKING: Pakistan’s Defence Minister Khawaja Asif on Hamid Mir’s Capital Talk on Geo News says, “Pakistan and National Conference-Congress alliance are on the same page in Jammu & Kashmir to restore Article 370 and 35A”. Big statement amid assembly elections in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/vxEVFZI0BK
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 19, 2024
सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, ये संभव है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों ही पार्टियों की महत्वपूर्ण मौजूदगी है। बहुत चांस है कि वह पावर में आएं। उन्होंने इसे इलेक्शन का मुद्दा बनाया हुआ है।
रक्षा मंत्री के इस बयान पर एंकर हामिद मीर ने उन्हें कांग्रेस नेता का बयान सुनाया, जिसमें वे कहीं भी अनुच्छेद 370 का जिक्र नहीं करते। लेकिन जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने की मांग करते हैं। इसके बाद एंकर ने कहा, क्या हम यह कह सकते हैं कि आज पाकिस्तान की सरकार और भारत की कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक ही नक्शे कदम पर हैं। इसे लेकर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर बिल्कुल पर हम एक पेज पर हैं। हमारी भी यही डिमांड है कि कश्मीर का स्टेटस रीस्टोर किया जाए।
ये भी पढ़ें:-भारत को लेकर क्या है ट्रंप का रवैया, पीएम मोदी की करते हैं तारीफ और देश पर साधते हैं निशाना
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री भले ही अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का साथ देने की बात कर रहे हैं। लेकिन चुनाव में कांग्रेस अनुच्छेद 370 को लेकर बिल्कुल शांत है। यहां तक कि अपने घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र नहीं किया है। हालांकि कांग्रेस गठबंधन के साथी उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस अनुच्छेद 370 की बहाली और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का पुरजोर वादा कर रही है। वहीं इसे लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस गठबंधन हमलावर है।