
पाकिस्तान में पुलिस वैन पर हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Security Forces Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। डेरा इस्माइल खान जिले के हथला-गिलोटी रोड पर रिमोट कंट्रोल बम के जरिए एक पुलिस वैन पर हमला किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया और डॉन की रिपोर्ट के अनुसार यह हमला गुरुवार को तब हुआ जब तकवारा चेकपोस्ट की एक आर्मर्ड पुलिस गाड़ी नियमित पेट्रोलिंग पर थी।
डेरा इस्माइल खान के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (DPO) सज्जाद अहमद साहिबजादा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि बम को रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोटित किया गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आर्मर्ड वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब क्षेत्र में पहले से ही आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। ठीक एक हफ्ते पहले इसी जिले की दरबान तहसील में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की मदद से सुरक्षा बलों की गाड़ी को निशाना बनाया गया था, जिसमें 14 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। इन लगातार होती घटनाओं ने प्रशासन की चिंता और भी बढ़ा दी है।
पिछले कुछ वर्षों में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मुख्य केंद्र बन गए हैं। नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा सरकार के साथ सीजफायर खत्म करने के बाद से इन क्षेत्रों में हमलों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले लगातार तेज हुए हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।
8 नवंबर को भी खैबर पख्तूनख्वा के तांगी इलाके की एक चेकपोस्ट पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी, जिसमें पुलिसकर्मी आजाद खान घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें:- रूक गई थी सांसे…जब अचानक आमने-सामने आए भारत-पाक के युद्धपोत, आखिर क्या हुआ था कोलंबो में?
इसी तरह, 4 नवंबर को बलूचिस्तान के कच्छी जिले में हथियारबंद लोगों ने खट्टन पुलिस स्टेशन पर धावा बोला, कागजात और फर्नीचर में आग लगा दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। राजधानी क्वेटा के वेस्टर्न बाईपास इलाके में भी एक चेकपोस्ट पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया। लगातार बढ़ रही इन वारदातों ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की रणनीति पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।






