कश्मीर पर भारत-पाकिस्तान (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan on Jammu And Kashmir Issue: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में सिंध प्रांत को लेकर बड़ा बयान दिया था। उनके बयान ने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की नींद हराम कर दी है। पाकिस्तानी सरकार इतनी डरी हुई है कि उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। उसने एक कथित संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का हवाला देकर आरोप लगाया है कि जम्मू और कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है
पाकिस्तान ने कहा कि एक संयुक्त राष्ट्र (UN) रिपोर्ट में अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं हुई हैं। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने कश्मीर में इस तरह के आरोप लगाए हैं। पहले भी पाकिस्तान बार-बार कश्मीर को लेकर झूठे दावे करता रहा है।
पाकिस्तानी विदेश मत्रांलय ने बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में भारत के सुरक्षा उपायों पर यूएन विशेषज्ञों की नई रिपोर्ट से गहरी चिंता में है। इसमें दावा किया गया कि रिपोर्ट ने कश्मीरी लोगों द्वारा झेली जा रही गंभीर और सिस्टमैटिक मानवाधिकार उल्लंघनों का जिक्र रेखांकित किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कार्रवाइयों की वजह से पत्रकारों, छात्रों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं समेत लगभग 2,800 लोगों को बिना उचित कारण हिरासत में लिया गया। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) और अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट (UAPA) जैसे कड़े कानूनों का गलत तरीके से लगातार इस्तेमाल किया।
पाकिस्तानी बयान में कहा गया कि हिरासत में टॉर्चर, कस्टोडियल डेथ, सही कानूनी प्रक्रिया का पालन न करना, परिवार से संपर्क रोकना, घरों को तोड़ना और जबरदस्ती निकालना जैसी घटनाएं हुई हैं। साथ ही, कम्युनिकेशन ब्लैकआउट, प्रेस की आजादी पर रोक और कश्मीरियों व मुस्लिम समुदायों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और हैरेसमेंट को भी गंभीर बताया गया।
यह भी पढ़ें: नवभारत ग्लोबल एक्सीलेंस समिट 2025: शिक्षा और विज्ञान में तालमेल से जेनेटिक अध्ययन को मिलेगा अवसर
पाकिस्तान ने अपनी प्रेस रिलीज में यह भी कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की उम्मीदों के अनुसार कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण और सही समाधान चाहता है। उसने यह दावा किया कि वह कश्मीरी लोगों के सही संघर्ष में नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक मदद देना जारी रखेगा। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत से कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करने की अपील भी की।