
गोविंद यादव।
Soldier Martyred in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान उत्तर प्रदेश का एक जवान शहीद हो गया। हमीरपुर जिला निवासी नायक गोविंद सिंह यादव देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिए। इस दर्दनाक खबर से कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव में मातम छा गया, लेकिन गांव वालों ने पूरे जोश से नारे लगाए-गर्व है हमें अपने गोविंद पर। मंगलवार देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से गांव पहुंचा। इसके बादपूरा इलाका भावनाओं से भर उठा। हर किसी की आंखें नम थीं। परिवार और गांव वालों के चेहरे पर अपने वीर बेटे के प्रति गर्व भी झलक रहा था।
32 वर्षीय गोविंद 2013 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वे जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील कुपवाड़ा सेक्टर में नायक के पद पर कार्यरत थे। 23 नवंबर की शाम सैन्य ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से वे शहीद हो गए। उनकी शहादत की आधिकारिक सूचना सोमवार को सेना मुख्यालय की ओर से परिवार को दी गई। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जब शहीद का पार्थिव शरीर कुसमरा पहुंचा तो गांव की गलियों में जनसैलाब उमड़ पड़ा। महिलाओं की आंखें नम थीं और बच्चे मौन थे। बुजुर्गों के चेहरे पर शोक के साथ-साथ वीरता का गर्व झलक रहा था। गांव के लोग अंतिम दर्शन के लिए घंटों इंतजार करते रहे। शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
शहीद गोविंद अपने पीछे पत्नी, छोटी एक बेटी, बुजुर्ग माता-पिता और छोटे भाई-बहनों को रोता-बिलखता छोड़ गए। परिवार की बदहवासी देखकर गांव का हर व्यक्ति भावुक हो उठा। गांव वालों का कहना है कि गोविंद न सिर्फ एक बहादुर सैनिक थे, बल्कि गांव का गौरव और युवाओं के लिए प्रेरणा थे।
यह भी पढ़ें: ‘ये सही नहीं…’, शहीद नमांश के लिए यूएस के पायलट ने रद्द किया शो, आयोजन पर भी जताई हैरानी
सेना के जवानों ने गांव पहुंचते ही शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कुसमरा गांव गमगीन है, लेकिन हर किसी के दिल में एक भावना है-गर्व है हमें अपने गोविंद पर, जिसने देश की रक्षा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया।






