पाकिस्तान में युवा जोड़े की हत्या (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan Honor Killing: पाकिस्तान के बलूचिस्तान से दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक प्रेमी जोड़े की निर्मम हत्या कर दी गई है। युवक और युवती की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में 11 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया है।
सोशल मीडिया पर हत्या का वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान के लोग गुस्से में है। नागरिक समाज, धार्मिक विद्वानों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें सख्त सजा दिए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने मामले पर दुख जताया है। बुगती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, झठी इज्जत की खातिर ऑनर किलिंग करने वाले 11 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है। वहीं, बलूचिस्तान सरकार के प्रव्कता शाहिद रिंद ने कहा कि मामले की जांच जारी है। वीडियो में भारी हथियारों से लैस कुछ लोग युवक एवं युवती की गोली मारकर हत्या करते हुए दिख रहे हैं।
🚨 Pakistan: Two innocent lives taken in Balochistan honor killing over a love marriage. Demand exemplary punishment for these perpetrators. #StopHonorKillings pic.twitter.com/pVyRnuLYu8 — Khaleej Mag (@KhaleejMag) July 20, 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झूठी इज्जत के नाम पर की जाने वाली हत्याएं कोई नई बात नहीं हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में देश में ऑनर किलिंग के कम से कम 405 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह 2023 में, एक युवक ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी थी। यह दर्दनाक घटना लाहौर से लगभग 375 किलोमीटर दूर, मुजफ्फरनगर जिले के अलीपुर इलाके में घटी थी। वारदात के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में स्कूल के ऊपर गिरा एयरफोर्स का F7 एयरक्राफ्ट, कई लोगों की मौत
मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हर साल झूठी इज्जत और शान के नाम पर एक हजार से अधिक महिलाओं की हत्या हो जाती है। इन हत्याओं मे आम महिलाओं से लेकर सेलिब्रिटी और सुपर मॉडल्स तक का नाम शामिल है। 2016 में मॉडल कंदील बलोच को उसके अपने ही भाई ने मार डाला था। क्योंकि कंदील उसके मना करने के बाद भी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी। जिससे वो नाराज था।